फरीदा जलाल ने ‘जूम’ तो दिए इंटरव्यू में फिल्म और किरदार के बारे में बात की। उन्होंने खुलासा किया कि विशाल भारद्वाज उन डायरेक्टर्स में से एक थे, जो उनकी बकेट लिस्ट में थे। वह हमेशा से उनके साथ काम करना चाहती थीं। उन्होंने बताया, ‘विशाल भारद्वाज मेरे फेवरेट डायरेक्टर्स में से एक हैं। मैंने संजय लीला भंसाली के साथ काम करने के बाद इनके साथ भी काम करके अपनी इच्छा पूरी कर ली।’
विशाल भारद्वाज ने फरीदा जलाल से गाली को लेकर पूछा
एक्ट्रेस ने बताया, ‘जब वह घर आए और सामने बैठे तो मैंने उनसे कहा कि मैंने अपनी विश लिस्ट में आपके नाम के आगे भी निशान लगा लिया क्योंकि मैं हमेशा से ही आपके साथ काम करना चाहती थी। लेकिन उन्होंने मुझसे पूछा, फरीदा जी, सबसे पहले एक बात पूछनी थी। मैंने कहा हां पूछिए। वो बोले कि आप गाली देंगी ना?’
फरीदा जलाल ने गंदी गालियां देने से किया था इनकार
एक्ट्रेस बोलीं, ‘आप कल्पना कर सकते हैं? मुझे नहीं पता था कि क्या कहूं। मैं वैसे ही भावुक थी कि वह मेरे सामने थे और मैं उनके साथ काम करने जा रही थी। नहीं रहने दीजिए, छोड़ दीजिए। ऐसे तो मैं बोलने वाली नहीं थी। ये आदमी वो है,जिसके साथ में हमेशा से काम करना चाहती थी, वो मेरे सामने बैठा था। मैंने कहा कि नंगी नंगी गंदी गंदी गालियां मैं नहीं दूंगी। छोटी वाली मामूली सी हो तो दे सकती हूं। मेरे हिसाब से ज्यादा नंगी, गंदी नहीं थी। मां-बहन तो नहीं बोलूंगी। वो हंसने लगे और इस बात को समझे कि मैं कहां से आती हूं।’
फरीदा जलाल ने लोगों के रिएक्शन पर कहा
एक्ट्रेस ने लोगों की प्रतिक्रिया पर भी कहा, ‘मैंने फिल्म में एक बार ये बोला और हड़कंप मच गया। कमेंट्स देखिए इंटरनेट पर। लोग कह रहे हैं फरीदा जलाल ने ये बोला, हमारी प्यारी दादी मां ने ये बोला। वो मुझे बचपन से देखते आए हैं और मैं हमेशा इस तरह के डायलॉग्स से दूर रही हूं। लेकिन ठीक है। ये ऐसा इसलिए है क्योंकि किरदार ऐसा है। वो हमेशा टेम्पर में रहती है। अगर आप रोल को हां कहते हैं तो आपको पूरी शिद्दत से करना पड़ेगा।’













