• International
  • फिलीपींस में बड़ा हादसा, 350 सवारियों से भरी फेरी समंदर में डूबी, अब तक 15 शव बरामद

    मनीला: फिलिपींस के दक्षिणी इलाके में एक द्वीप के पास एक बड़ा बोट हादसा हुआ है। सोमवार सुबह यहां एक द्वीप के पास 350 से ज्यादा लोगों को ले जा रही एक फेरी डूब गई। हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत हुई है जबकि 28 लोग लापता हैं। समाचार एजेंसी AFP की रिपोर्ट


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 26, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    मनीला: फिलिपींस के दक्षिणी इलाके में एक द्वीप के पास एक बड़ा बोट हादसा हुआ है। सोमवार सुबह यहां एक द्वीप के पास 350 से ज्यादा लोगों को ले जा रही एक फेरी डूब गई। हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत हुई है जबकि 28 लोग लापता हैं। समाचार एजेंसी AFP की रिपोर्ट के अनुसार, बचाव दल ने कम से कम 301 यात्रियों को बचा लिया है। कोर्ट गार्ड के अधिकारियों ने बताया कि यह एक इंटर-आइलैंड कार्गो और पैसेंजर फेरी थी, जो जाम्बोआंगा के बंदरगाह शहर से सुलु प्रांत में जोलो आइलैंड की तरफ जा रही थी।

    फेरी में 332 यात्री और 27 क्रू सदस्य सवार थे। अधिकारियों ने बताया कि आधी रात के बाद उसमें तकनीकी खराबी आ गई और वह डूबने लगी। कोस्ट गार्ड ने बताया कि रवाना होने के लगभग 4 घंटे बाद जहाज ने स्थानीय समयानुसार रविवार और सोमवार की दरमियानी रात सुबह 1.50 बजे संकट का सिग्रल भेजा।

    15 लोगों के शव बरामद

    कोस्ट गार्ड कमांडर रोमेल दुआ ने एएफपी को बताया कि फेरी बालुक द्वीप गांव से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर डूब गई। बचे हुए लोगों को इसी द्वीप पर लेकर जाया गया। उन्होंने कहा कि 316 लोगों को रेस्क्यू करके आइलैंड पर पहुंचा गया जिसमें 15 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। 28 लोग अभी भी लापता हैं।

    नेवी और एयरफोर्स भी ऑपरेशन में शामिल

    दुआ ने एएफपी को बताया कि एक कोस्टगार्ड विमान भी ऑपरेशन में मदद के लिए भेजा गया। नौसेना और वायु सेना ने भी रेस्क्यू में मदद के लिए अपनी टीमें भेजीं हैं। बसिलन के गवर्नर मुजीव हाटामन ने मिंडानाओ के इसाबेला पोर्ट पर घटनास्थल के वीडियो क्लिस फेसबुक पर साझा किए हैं। इसमें बचाए गए लोगों को नावों से उतारा जा रहा है। कुछ को स्ट्रेचर पर ले जाया जा रहा है। उन्होंने स्थानीय रेडियो से बातचीत में कहा कि ज्यादातर बचे हुए लोग ठीक हैं लेकिन कई बुजुर्ग यात्रियों इमरजेंसी मेडिकल केयर की जरूरत है।

    हादसे की वजह की हो रही जांच

    फेरी के डूबने की वजह का अभी तक पता नहीं चल सका है। दुआ ने कहा कि इसकी जांच की जाएगी। साथ ही बताया कि कोस्ट गार्ड ने पोर्ट से निकलने के पहले फेरी को क्लियर कर दिया था और ओवरलोडिंग का कोई संकेत नहीं था। फिलीपींस में समुद्री दुर्घटनाएं आम हैं। द्वीपसमूह में अक्सर तूफान आते हैं। इसके अलावा जहाजों का ठीक से रखरखाव नहीं किया जाता है। फेरी में भीड़भाड़ होती है और सुरक्षा नियमों को ठीक से लागू नहीं किया जाता है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।