नए रियलमी फोन का मॉडल नंबर RMX5107
एमटी टुडे की रिपोर्ट बताती है कि नया रियलमी स्मार्टफोन एक टेलिग्राम पोस्ट में सामने आया है। उसका मॉडल नंबर RMX5107 बताया जाता है। फोन के अबाउट डिवाइस पेज से पता चलता है कि इसमें रियलमी यूआई 7 है और यह लेटेस्ट एंड्रॉयड 16 पर चलता है। रियलमी यूआई 7 को पिछले महीने लाया गया था। यह अभी तक किसी रियलमी फोन में नहीं आया है।
12 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज
टेलिग्राम पोस्ट में आए रियलमी फोन में 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज बताया जाता है। रिपोर्ट के अनुसार, यह रैम एक्सपेंशन को भी सपोर्ट करता है। इसमें 10001 एमएएच बैटरी होने की जानकारी है जो रिलयमी के कॉन्सेप्ट फोन Realme GT 7 से भी अधिक है। हालांकि रियलमी अकेली नहीं है जो बड़ी बैटरी वाले स्मार्टफोन पर काम कर रही है।
Honor लॉन्च कर चुकी स्मार्टफोन
हाल ही में ऑनर ने चीन में 2 स्मार्टफोन Honor Win और Honor Win RT को लॉन्च किया है। दोनों में 10 हजार एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके अलावा, कंपनी Honor Power 2 को भी पेश करने जा रही है, जिसमें 10 हजार एमएमएच बैटरी दी जाएगी। अन्य स्मार्टफोन कंपनियां जैसे- वनप्लस भी बड़ी बैटरी वाले फोन पर काम कर रही हैं। वनप्लस टर्बो को लेकर जाता है कि उसमें 9 हजार एमएएच कैपिसिटी वाली बैटरी दी जा सकती है।
बड़ी बैटरी लेकिन फोन स्लीक और लाइवेट
पिछले कुछ वक्त में स्मार्टफोन कंपनियों ने बैटरी में इनोवेशन किए हैं। बड़ी बैटरी के बावजूद उन्होंने अपने फोन को स्लीक बनाया है। इस साल आए रियलमी, वनप्लस और आईकू की बड़ी बैटरी वाले स्मार्टफोन्स स्लीक और लाइटवेट थे। मोटोरोला और रियलमी अपने फोन्स को लाइटवेट रखने में सबसे आगे हैं। दोनों कंपनियां बैटरी टेक्नोलॉजी को डिजाइन में इस तरह से फिट कर रही हैं कि वह यूजर के हाथ में ज्यादा भारी महसूस ना हों।















