लक्ष्य लालवानी
लक्ष्य ने ‘किल’ फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था। पर उन्हें शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की डेब्यू वेब सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ से पॉपुलैरिटी मिली।
अनीत पड्डा
अनीत ने साल 2025 में अपनी फिल्म ‘सैयारा’ से धमाल मचा दिया। इसमें अहान पांडे भी थे। ये उनकी भी पहली फिल्म थी। दोनों की केमिस्ट्री को बहुत पसंद किया गया था।
अभय वर्मा
अभय वर्मा को ‘मुंज्या’ फिल्म से पहचान मिली। उनके पास शाहरुख खान के साथ ‘किंग’ मूवी है। वो एक्शन फिल्म ‘लाइका-लाइका’ में भी नजर आएंगे।
यशराज मेहरा
यशराज मेहरा रैपर और राइटर हैं। इंडियन हिप-हॉप इंडस्ट्री में उभरते हुए कलाकार हैं। 25 साल के इस म्यूजिशियन को ग्रैमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था।














