उनसे प्रतिष्ठित फिल्मी फैमिली से आने के दबाव के बारे में पूछा गया। श्रीराम ने उनसे पूछा, ‘क्योंकि आप दोनों तरफ से इतने प्रतिष्ठित फैमिली से आते हैं, जो वास्तव में दिग्गज हैं… क्या इससे आप पर बहुत दबाव पड़ता है?’
‘मैं जानता हूं कि यह मेरी विरासत नहीं’
अगस्त्य नंदा ने जवाब देते हुए कहा, ‘मैं उस दबाव को जरा भी महसूस नहीं करता क्योंकि मैं जानता हूं कि यह मेरी विरासत नहीं है। मुझे लगता है कि मेरा सरनेम नंदा इसलिए है क्योंकि मैं सबसे पहले अपने पिता का पुत्र हूं। मेरा ध्यान उन्हें गौरवान्वित करने पर है, और यह एक ऐसी विरासत है जिसे मैं बहुत गंभीरता से निभा रहा हूं। मेरे परिवार के अन्य सदस्य, जो एक्टर हैं, मैं उनके काम की तारीफ करता हूं और उनके काम को पसंद करता हूं। लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं कभी उनके जैसा बन सकता हूं, इसलिए इस बारे में सोचने में समय बर्बाद करना बेकार है।’
‘अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय अगस्त्य के मामा’
अगस्त्य नंदा की मां, श्वेता नंदा, हिंदी सिनेमा के दिग्गज अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की बेटी हैं। वहीं, उनके पिता, निखिल नंदा, ऋतु नंदा के पुत्र हैं, जो राज कपूर की बेटी हैं। अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय अगस्त्य के मामा और मामी हैं। इस तरह से अगस्त्य हिंदी सिनेमा के दो सबसे अधिक प्रभावशाली फिल्मी परिवारों से ताल्लुक रखते हैं।
सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल पर एक वॉर बायोपिक
श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित अगस्त्य की हालिया फिल्म ‘इक्कीस’ सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल पर आधारित एक वॉर बायोपिक है। वह परमवीर चक्र पाने वाले सबसे कम उम्र के विजेता थे। फिल्म में धर्मेंद्र, सिमर भाटिया, जयदीप अहलावत, सुहासिनी मुले, सिकंदर खेर, विवान शाह और राहुल देव भी हैं। इसे 1 जनवरी, 2026 को रिलीज़ किया गया था।
अमिताभ ने ट्वीट करते हुए लिखा है- बेहतरीन
दिनेश विजान के प्रोडक्शन बैनर मैडॉक फिल्म्स के तहत निर्मित इस फिल्म की स्क्रिप्ट श्रीराम ने अरिजीत बिस्वास और पूजा लाधा सुरती के साथ मिलकर लिखी है। हालांकि, फिल्म कमाई के लिहाज से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है। इस फिल्म ने 5 दिनों में केवल 21.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। अमिताभ बच्चन ने एक्स पर एक ट्वीट किया है जिसमें अगस्त्य की तारीफ की है। अमिताभ ने ट्वीट करते हुए लिखा है- बेहतरीन अगस्त्य।














