बच्चों की सुरक्षा सबसे पहले
Baby FuFu का सबसे बड़ा फोकस सेफ्टी है। किसी आप आम पंखे में ब्लेड खुले होते हैं, जो छोेटे बच्चों के लिए खतरनाक हो सकते हैं। इस रोबोट की खासियत है कि इसके ब्लेड रोबोट के अंदर छिपे रहते हैं। इसके लिए खास “स्लिट प्लेट” डिजाइन का भी इस्तेमाल किया गया है, जिसकी वजह से बच्चे उंगलियां अंदर नहीं डाल सकते।
यह रोबोट हवा नीचे से खींचता है और मुंह की तरफ से हल्के झोंके के रूप में बाहर निकाल देता है। इससे बच्चों को ठंडी हवा मिलती है, लेकिन पंखे के ब्लेड से चोट का कोई खतरा नहीं रहता। यही वजह है कि माता-पिता इसे बिना डर के इस्तेमाल कर सकते हैं।
पैरेंटिंग के हिसाब से डिजाइन
Baby FuFu को इस तरह बनाया गया है कि यह माता-पिता की रोज की जरूरतों में फिट हो जाए। इसके हाथ-पैर ऐसे शेप में रखे गए हैं कि इसे स्ट्रॉलर, प्रैम या हैंडल पर आसानी से लगाया जा सकता है। इसके साथ ही फैन का एंगल एडजस्ट किया जा सकता है, जिससे हवा बच्चे के चेहरे या पालने की तरफ मोड़ी जा सके। इसमें तीन एयर स्पीड मोड हैं, ताकि मौसम और जरूरत के हिसाब से हवा को बढ़ाया या घटाया जा सके। घर हो या बाहर की सैर, यह रोबोट हर जगह काम आता है।
मजा और काम एक साथ
इस रोबोट की प्रेरणा Yukai Engineering के पहले प्रोडक्ट Nékojita FuFu से मिली, जिसे बच्चों ने खेल-खेल में इस्तेमाल करना शुरू कर दिया था। बता दें कि यह एक टेडी के शेप में आने वाला छोटा फैन था, जिसे कप पर लगाकर चाय-कॉफी जैसे हॉट ड्रिंक्स को ठंडा किया जा सकता था। कंपनी के सीईओ शुन्सुके आओकी के अनुसार, माता-पिता चाहते थे कि बच्चों के लिए भी ऐसा ही कोई सेफ फैन बने। Baby FuFu इसी सोच का नतीजा है। यह सिर्फ ठंडक नहीं देता, बल्कि बच्चों के लिए एक खिलौने जैसा मजेदार अनुभव भी उपलब्ध कराता है। यही वजह है कि Yukai Engineering को टाइम मैगजीन में भी जगह दी गई है। बता दें कि Baby FuFu की कीमत 50–60 डॉलर के बीच होगी और यह मिड 2026 में बाजार में आएगा।














