वेंकटेश अय्यर ने लिए 4 विकेट
मध्य प्रदेश के लिए त्रिपुरा के खिलाफ कप्तानी कर रहे वेंकटेश अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। ऐसे में त्रिपुरा ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट पर 286 रन बनाए। त्रिपुरा के खिलाफ वेंकटेश अय्यर ने 10 ओवर के स्पेल में सिर्फ 44 रन देकर 4 विकेट लिए। वह अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा व्केट लेने वाले गेंदबाज थे। वेंकटेश ने तेजस्वी जायसवाल, उदियान बोस, विजय शंकर और सेंतु सरकार को आउट किया था।
वेंकटेश अय्यर के बल्ले से नहीं निकल रहे रन
विजय हजारे ट्रॉफी में वेंकटेश अय्यर का बल्ला अब तक खामोश रहा है। वो इससे पहले तीनों मैचों में बड़ी पारी खेलने में फ्लॉप रहे हैं। वेंकटेश अय्यर को राजस्थान (34) और तमिलनाडु (32) के खिलाफ अच्छी शुरुआत मिली थी। लेकिन, वो उनको बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए।
आरसीबी ने वेंकटेश को 7 करोड़ रुपये में खरीदा
वेंकटेश अय्यर को आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले कोलकाता नाइटराइडर्स ने वेंकटेश अय्यर को रिलीज कर दिया था। मिनी ऑक्शन में वेंकटेश अय्यर को फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 7 करोड़ रुपये में खरीदा। अय्यर का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था। 31 साल के वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल में 2021 में डेब्यू किया था। उसके बाद से अब तक उन्होंने 62 मैचों में 1468 रन बनाए हैं और 3 विकेट लिए हैं। उनके नाम आईपीएल में 1 शतक और 12 फिफ्टी हैं।














