• Technology
  • बस 5 साल… पूरी मानवता से अध‍िक स्‍मार्ट होगा AI, दावोस में एलन मस्‍क ने कई भविष्‍यवाण‍ियां कीं, एलियंस और रोबोट पर भी बोले

    दुनिया के सबसे अमीर आदमी और टेस्‍ला व स्‍टारलिंक जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्‍क (Elon Musk) ने ग्‍लोबल मंच पर कई भविष्‍यवाण‍ियां कीं। दावोस में आयोजित वर्ल्‍ड इकॉनमिक फोरम में मस्‍क ने कहा कि अगले 5 साल में एआई (आर्टिफ‍िशियल इंटेलिजेंस) पूरी मानवता से ज्‍यादा स्‍मार्ट हो जाएगा। उन्‍होंने कहा कि इस साल या


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 23, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    दुनिया के सबसे अमीर आदमी और टेस्‍ला व स्‍टारलिंक जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्‍क (Elon Musk) ने ग्‍लोबल मंच पर कई भविष्‍यवाण‍ियां कीं। दावोस में आयोजित वर्ल्‍ड इकॉनमिक फोरम में मस्‍क ने कहा कि अगले 5 साल में एआई (आर्टिफ‍िशियल इंटेलिजेंस) पूरी मानवता से ज्‍यादा स्‍मार्ट हो जाएगा। उन्‍होंने कहा कि इस साल या अगले साल तक हमारे पास ऐसा एआई होगा, जो इंसानों से अधिक स्‍मार्ट होगा। मस्‍क इतने में ही नहीं रुके। उन्‍होंने रोबोट और एलियंस पर भी अपने विचार रखे और भविष्‍यवाणी की।

    पूरी मानवता से स्‍मार्ट होगा एआई

    एलन मस्‍क ने भविष्‍यवाणी की है कि अगले 5 साल यानी 2031 तक आर्टिफ‍िशियल इंटेलिजेंस सामूह‍िक रूप से पूरी मानवता से ज्‍यादा स्‍मार्ट हो जाएगा। उन्‍होंने कहा कि इस साल या निश्चित रूप से अगले साल तक यह इंसानों से अधिक स्‍मार्ट होगा। यह पहली बार नहीं है जब मस्‍क ने एआई को लेकर सकारात्‍मक नजरिया दिखाया है। वह पहले भी इस तकनीक के बारे में अपनी राय दे चुके हैं।

    शायद नहीं हैं एलियंस

    एलियंस को लेकर दुनियाभर में कयास लगाए जाते रहे हैं। सबसे ज्‍यादा अमेरिका की जनता ही एलियंस को लेकर दावे करती हैं। दावोस में मस्‍क ने कहा कि हमारे पास 9 हजार से ज्‍यादा सैटेलाइट हैं और आज तक कभी भी हमें एलियंस स्‍पेसश‍िप की वजह से अपनी दिशा नहीं बदलनी पड़ी। उन्‍होंने कहा कि हमें यह मानकर चलना चाहिए कि जीवन बहुत दुर्लभ है और शायद हम ही यहां अकेले हैं।

    जिंदगी बदल देंगे इंसानों जैसे रोबोट

    ह्यूमनॉइड राेबोट्स को लेकर भी मस्‍क ने अपना नजरिया रखा। कहा कि उनकी कंपनी हजारों की संख्‍या में रोबोट निर्माण में लगी है। मस्‍क ने कहा कि रोबोट, इंसानी जीवन को हमेशा बदलकर रख देंगे। इन्‍हें बड़े पैमाने पर बनाया जाएगा जो इंसान के सभी काम कर देंगे। ये और बात है कि मस्‍क की कंपनी और उसका ऑप्‍टि‍मस रोबोट अभी तक पूर्ण काबिल‍ियत नहीं पा सके हैं। इसके मुकाबले चीनी कंप‍नी यूनिट्री, ह्यूमनॉइड रोबोट बेचने में बहुत आगे चल रही है।

    लेकिन एक काम करना होगा

    रोबोटिक्‍स और एआई के क्षेत्र में मस्‍क ने जो भविष्‍यवाणी की है, उसमें एक अगर भी है। मस्‍क के अनुसार, अगर हमारे पास फ्री एआई और फ्री रोबोट‍िक्‍स होगा तो इकॉनमी ने ऐसा बूम आएगा जो बेहतरीन होगा। मस्‍क ने कह दिया कि रोबोटों की संख्‍या अरबों में होगी। इंसानों से भी अधिक। मस्‍क ने बताया कि उनकी कंपनी का ऑप्‍टि‍मस रोबोट अगले साल के आखिर तक बिक्री के लिए उपलब्‍ध हो जाएगा।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।