फरीदून शाहरयार से बातचीत में अशनूर कौर ने ‘बिग बॉस 19’ के बारे में कहा, ‘घर के अंदर मैंने जो कुछ भी किया, एडिंटिंग के दौरान बहुत कुछ काट दिया गया। जब मैं बाहर आई और मैंने मम्मा से पूछा कि ये क्या दिखाया? मेरी ये वाली फाइट दिखाई? तो उन्होंने पूछा कि ये कब हुआ? ये सब नहीं दिखाया गया है। हुआ ये कि सिर्फ एक ट्रैक पकड़ा गया था कि मुझे एक इंसान के साथ दिखाया जा रहा था। जबकि मैं घर में मुद्दों पर स्टैंड ले रही थी, दूसरों से लड़ रही थी, जिसमें मुझे लगता था कि ये जरूरी चीज है। घर में सभी के साथ अलग-अलग बॉन्ड था। चाहे फिर वो जीशान सर हों, बसीर हो, अमल हो या बाकी सब। लेकिन ऑडियंस को ये सब नहीं दिखाया गया। एपिसोड में तो भूल ही जाओस, वो लाइव फीड पर भी नहीं गिखाया गया।’
अशनूर कौर ने ‘बिग बॉस 19’ की एडिटिंग पर सवाल उठाए
जब उनसे पूछा गया कि उनको क्या ये चीज सही लगीं तो अशनूर ने कहा, ‘देखिए मैं ये समझती हूं कि एक घंटे एपिसोड में, यहां तक कि 24 घंटे के लाइव स्ट्रीम में भी, घर के अंदर बहुत कुछ हो रहा होता है। इसलिए मेकर्स के लिए भी, सबकुछ दिखाना पॉसिबल नहीं है। लेकिन मुझे लगा था कि मेरे खिलाफ को नैरेटिव सेट किया जा रहा था, वो ये था कि मैं कुछ कर नहीं रही। ऐसा इसलिए ही हुआ क्योंकि वो दिखाया ही नहीं गया। मैं अपनी चीजें अपने तरीके से कर रही थी। लेकिन वो चीजें दिखाई ही नहीं जा रही थीं। इसलिए अगर ये परसेप्शन बन रहा है तो उसका कारण एडिटिंग है।’
अशनूर कौर हो गई थीं एलिमिनेट
बता दें कि अशनूर कौर को सलमान खान ने टास्क में तान्या मित्तल को लकड़ी का पटरा मारने के लिए उनको 98वें दिन बेघर कर दिया था। इससे वह बेहद निराश हुई थीं और कहा था कि ये जानकर नहीं किया लेकिन अधिकतर घरवालों ने यही कहा कि एक्ट्रेस ने गुस्से में मारा था। इसके बाद वह एलिमिनेट हो गई थीं।














