• International
  • बांग्लादेश में एक और हिंदू की हत्या, अपराधियों ने सिर में मारी गोली, यूनुस सरकार ने साधी चुप्पी

    ढाका: बांग्लादेश में सोमवार को एक और हिंदू युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह पिछले तीन हफ्ते में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की पांचवीं घटना है। इससे बांग्लादेश में चुनावों से पहले कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल उठने लगे हैं। भारत ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 5, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    ढाका: बांग्लादेश में सोमवार को एक और हिंदू युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह पिछले तीन हफ्ते में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की पांचवीं घटना है। इससे बांग्लादेश में चुनावों से पहले कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल उठने लगे हैं। भारत ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा पर कड़ी प्रतिक्रिया भी दी है। हालांकि, मोहम्मद यूनुस की सरकार इसे अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा मानने से इनकार किया है और सामान्य आपराधिक घटना बताया है। बांग्लादेश 12 फरवरी को आम चुनाव होने हैं।

    राणा प्रताप बैरागी की मौत

    पत्रकार और ब्लिट्ज के संपादक सलाह उद्दीन शोएब चौधरी के अनुसार, मारे गए शख्स की पहचान राणा प्रताप बैरागी के रूप में हुई है। बैरागी को कथित तौर पर दोपहर के आसपास जेस्सोर जिले के मोनिरामपुर उपजिला में अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी थी। हत्या के आसपास की परिस्थितियां अभी भी स्पष्ट नहीं हैं, और पुलिस ने अभी तक गिरफ्तारी या संभावित मकसद के बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। यह ताजा हत्या बांग्लादेश में हाल के हफ्तों में हिंदू समुदाय के सदस्यों से जुड़ी हिंसक घटनाओं के बीच हुई है, जिससे अल्पसंख्यकों को लेकर चिंता बढ़ गई है।

    31 दिसंबर को हिंदू व्यापारी की हुई थी हत्या

    31 दिसंबर को, शरियतपुर जिले के हिंदू व्यापारी खोकन दास पर उस समय भीड़ ने हमला कर दिया जब वे अपनी मेडिकल दुकान बंद करके घर लौट रहे थे। उन्हें चाकू मारा गया, पीटा गया और पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई। खोकन दास ने बाद में ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने कहा है कि जांच जारी है, हालांकि अभी तक किसी को दोषी नहीं ठहराया गया है।

    दीपू दास को भीड़ ने पीटकर मार डाला

    वहीं, मेमनसिंह जिले के भालुका में एक कपड़ा कारखाने में काम करने वाले 27 वर्षीय हिंदू दीपू चंद्र दास की पीट-पीटकर हत्या थी। रिपोर्टों के अनुसार, 18 दिसंबर की रात को दास पर कारखाने के एक कार्यक्रम में इस्लाम के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया था। इसके बाद कट्टरपंथियों की एक बड़ी भीड़ ने उन पर हमला कर दिया। उन्हें पीटा, उनके कपड़े उतार दिए, एक पेड़ से लटका दिया और उनके शरीर को आग लगा दी।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।