बांग्लादेश में आईपीएल ब्रॉडकास्ट नहीं करवाना चाहते आसिफ नजरुल
आसिफ नजरुल ने मीडिया से कहा, ‘मैंने सूचना एवं प्रसारण सलाहकार से अनुरोध किया है कि बांग्लादेश में आईपीएल का प्रसारण भी निलंबित किया जाए। किसी भी परिस्थिति में हम बांग्लादेशी क्रिकेट, क्रिकेटरों या स्वयं बांग्लादेश का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। गुलामी के दिन अब समाप्त हो चुके हैं।’
भारत में नहीं खेलना चाहते वर्ल्ड कप मुकाबले
इसके अलावा आसिफ ने स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री को कहा है कि इस मामले को लिखित में आईसीसी के पास भेजा जाए और समझाया जाए। उन्होंने फेसबुक पर आगमी वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के भारत में होने वाले मैचों को श्रीलंका शिफ्ट करने की भी बात की है।
मिनिस्ट्री ऑफ स्पोर्ट्स का एडवाइजर होने के चलते, मैंने बोर्ड को यह पूरा मामला में लिखित में आईसीसी को भेजने और समझाने के लिए कहा है। बोर्ड यह साफ करदे कि अगर बांग्लादेशी क्रिकेटर कॉन्ट्रैक्ट में होने के बाद भी भारत में नहीं खेल पा रहा है तो बांग्लादेश की टीम वहां वर्ल्ड कप के लिए जाने और खेलने में सुरक्षित महसूस नहीं करेगी। मैंने बोर्ड को यह भी निर्देश दिया है कि वह औपचारिक रूप से अनुरोध करे कि बांग्लादेश के विश्व कप मैच श्रीलंका में आयोजित किए जाएं।













