प्रदीप भंडारी ने VIDEO शेयर कर कांग्रेस नेताओं को घेरा
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी और आंध्र प्रदेश बीजेपी की प्रवक्ता विनुषा रेड्डी ने कांग्रेस पर सीधा हमला बोला है। बीजेपी नेता प्रदीप भंडारी ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि जब बांग्लादेश में हिंदुओं की हालत के बारे में पूछा गया, तो जयराम रमेश और केसी वेणुगोपाल वहां से चले गए। सोचिए, अगर यही सवाल गाजा के बारे में होता तो कितना हंगामा होता, प्रेस कॉन्फ्रेंस होतीं और बयान दिए जाते!
विनुषा रेड्डी ने कांग्रेस पर लगाया ये बड़ा आरोप
बीजेपी की एक और प्रवक्ता विनुषा रेड्डी ने भी कांग्रेस नेताओं के प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़कर जाने को लेकर सवाल उठाए। आंध्र प्रदेश बीजेपी की प्रवक्ता विनुषा रेड्डी ने एक्स पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो शेयर किया है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी हिंदुओं के खिलाफ हिंसा पर सवाल पूछे जाने पर जयराम रमेश और केसी वेणुगोपाल क्यों चले गए? और कांग्रेस ने अपने ही वीडियो से वह हिस्सा क्यों काट दिया? ये तो बेशर्मी है।
कांग्रेस की पीसी में उठा बांग्लादेश हिंसा से जुड़ा सवाल
बीजेपी के दोनों ही नेताओं ने कांग्रेस नेताओं की पीसी की वीडियो शेयर की है। विनुषा रेड्डी ने एक्स पोस्ट में दो वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें एक वीडियो में नजर आ रहा कि कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा को लेकर सवाल किया गया। हालांकि, जयराम रमेश और केसी वेणुगोपाल ने उस पर बोलने से मना कर दिया।
जयराम रमेश- केसी वेणुगोपाल ने नहीं दिया जवाब
वहीं बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अपने शेयर किए गए वीडियो में बांग्लादेश में हिंदुओं को लेकर पूछे गए सवाल को ही काट दिया। उसे वीडियो में रखा ही नहीं है। इसे लेकर बीजेपी नेता विनुषा रेड्डी ने देश की मुख्य विपक्षी पार्टी को टारगेट किया है।















