• National
  • बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या, हमले पर आ गया विदेश मंत्रालय का जवाब, जानें क्या कहा

    नई दिल्ली : विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हिंसा पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ चरमपंथियों की तरफ से हो रही परेशान करने वाली हो रही घटनाओं से अवगत है। विदेश मंत्रालय ने इस तरह की घटनाओं से अल्पसंख्यकों में असुरक्षा


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 9, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली : विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हिंसा पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ चरमपंथियों की तरफ से हो रही परेशान करने वाली हो रही घटनाओं से अवगत है। विदेश मंत्रालय ने इस तरह की घटनाओं से अल्पसंख्यकों में असुरक्षा की भावना बढ़ने की बात कही। इसके साथ ही ऐसी घटनाओं से सख्ती से निपटने की बात कही।

    विदेश मंत्रालय ने कहा-परेशान करने वाला ट्रेंड

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि हम लगातार देख रहे हैं कि चरमपंथी माइनॉरिटीज के साथ-साथ उनके घरों और बिज़नेस पर बार-बार हमले कर रहे हैं। ऐसी कम्युनल घटनाओं से तेजी से और सख्ती से निपटने की जरूरत है। जायसवाल ने कहा कि हमने ऐसी घटनाओं को पर्सनल दुश्मनी, पॉलिटिकल मतभेद या दूसरी वजहों से जोड़ने का एक परेशान करने वाला ट्रेंड देखा है। उन्होंने कहा कि इस तरह की अनदेखी से अपराधियों की हिम्मत बढ़ती है, और माइनॉरिटीज में डर और इनसिक्योरिटी की भावना बढ़ती है।

    18 दिन में 6 हिंदुओं की हत्या

    हाल ही में मालदीव के मीडिया आउटलेट काफू न्यूज की रिपोर्ट में कहा गया है कि बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्याओं में तेजी ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया है कि जब भी सरकार की पकड़ कमजोर होती है, तब हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा बढ़ जाती है। अल्पसंख्यकों के खिलाफ बढ़ते अत्याचारों की ओर इशारा करते हुए रिपोर्ट में कहा गया है कि मौजूदा परिस्थितियां केवल हिंसक अपराधों का ही संकेत नहीं देतीं, बल्कि नागरिकों की सुरक्षा करने में राज्य की विफलता को भी उजागर करती हैं। बांग्लादेश में 18 दिनों में छह हिंदू पुरुषों की हत्या हो चुकी है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।