• International
  • बांग्लादेश में हिंदू विधवा महिला से सामूहिक बलात्कार, अपराधियों ने पेड़ से बांधा और काट दिए बाल

    ढाका: बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अपराध की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। अब बांग्लादेश के झेनैदाह जिले के कलिगंज सब-डिवीजन में एक 40 वर्षीय हिंदू महिला के साथ कथित तौर पर दो लोगों ने गैंगरेप किया। अपराधियों ने महिला को पेड़ से बांध दिया और उसके बाल भी काट दिए। यह


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 5, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    ढाका: बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अपराध की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। अब बांग्लादेश के झेनैदाह जिले के कलिगंज सब-डिवीजन में एक 40 वर्षीय हिंदू महिला के साथ कथित तौर पर दो लोगों ने गैंगरेप किया। अपराधियों ने महिला को पेड़ से बांध दिया और उसके बाल भी काट दिए। यह पिछले कुछ दिनों में हिंदुओं के खिलाफ अपराध की नई घटना है। इससे पहले कई हिंदुओं की हत्याएं हुई हैं, जिनका आरोप बांग्लादेशी कट्टरपंथियों पर लगा है। वहीं, मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली सरकार इसे सामान्य आपराधिक घटना करार दे रही है।

    जबरदस्ती घर में घुसकर किया रेप

    स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महिला ने पुलिस शिकायत में बताया है कि उसने ढाई साल पहले कलिगंज नगर पालिका के वार्ड नंबर 7 में शाहिन और उसके भाई से 20 लाख टका में एक दो-मंजिला घर के साथ तीन डेसिमल जमीन खरीदी थी। इसके बाद, शाहिन उसे गलत प्रस्ताव देने लगा और जब उसने मना किया तो उसे परेशान करने लगा। शनिवार शाम को, जब विधवा के गांव के दो रिश्तेदार उससे मिलने आए थे, तो शाहिन और उसका साथी हसन जबरदस्ती घर में घुस आए और उसका रेप किया। इसके बाद उन्होंने उससे 50,000 टका (लगभग 37,000 रुपये) मांगे।

    पीड़िता के रिश्तेदारों को भी पीटा

    जब उसने पैसे देने से मना किया, तो उन्होंने कथित तौर पर रिश्तेदारों पर हमला किया और उन्हें भगा दिया। जब महिला चिल्लाने लगी, तो उन्होंने उसे एक पेड़ से बांध दिया, उसके बाल काट दिए। दोनों आरोपियों ने इस घटना का वीडियो रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया। उन्होंने विधवा को तब तक टॉर्चर भी किया, जब तक वह बेहोश नहीं हो गई। आरोपियों के चले जाने के बाद स्थानीय लोगों ने उसे बचाया और झेनैदाह सदर अस्पताल में भर्ती कराया।

    पुलिस ने क्या बताया

    अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डॉ मोहम्मद मुस्तफिज़ुर रहमान ने बताया कि महिला ने शुरू में डॉक्टरों को नहीं बताया कि क्या हुआ था। बाद में, मेडिकल जांच से पता चला कि उसके साथ दुर्व्यवहार हुआ था। इसके बाद महिला ने कलिगंज पुलिस स्टेशन में शाहिन और हसन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। झेनैदाह के एडिशनल सुपरिटेंडेंट ऑफ़ पुलिस बिलाल हुसैन ने कहा, “हमने पीड़िता को पुलिस स्टेशन बुलाया है और उसकी शिकायत दर्ज कर ली है। जांच के बाद, पुलिस कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करेगी।”

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।