• International
  • बांग्लादेश 29 जनवरी से पाकिस्तान के लिए शुरू करेगा सीधी उड़ान, क्या भारत के ऊपर से उड़ेगा विमान?

    ढाका: बांग्लादेश सरकार के स्वामित्व वाली बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस 29 जनवरी से ढाका और कराची के बीच सीधी उड़ानें फिर से शुरू करेगी। इसके साथ ही एक दशक से अधिक समय के बाद बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच निर्बाध हवाई संपर्क बहाल हो जाएगा। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।बांग्ला दैनिक ‘प्रथम आलो’ ने


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 7, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    ढाका: बांग्लादेश सरकार के स्वामित्व वाली बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस 29 जनवरी से ढाका और कराची के बीच सीधी उड़ानें फिर से शुरू करेगी। इसके साथ ही एक दशक से अधिक समय के बाद बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच निर्बाध हवाई संपर्क बहाल हो जाएगा। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।बांग्ला दैनिक ‘प्रथम आलो’ ने एयरलाइंस के एक बयान का हवाला देते हुए बताया कि शुरुआत में उड़ानें सप्ताह में दो बार, बृहस्पतिवार और शनिवार को संचालित होंगी।

    बांग्लादेश-पाकिस्तान सीधी उड़ान का समय

    यह उड़ान ढाका से स्थानीय समयानुसार रात आठ बजे प्रस्थान करेगी और कराची में रात 11 बजे पहुंचेगी। वापसी की उड़ान कराची से रात 12 बजे प्रस्थान करेगी और ढाका में तड़के 4:20 बजे पहुंचेगी। वर्ष 2024 में शेख हसीना के नेतृत्व वाली सरकार गिरने के बाद बांग्लादेश और पाकिस्तान के रिश्तों में प्रगाढ़ता आई है। बांग्लादेश और पाकिस्तान ने वर्षों के तनावपूर्ण संबंधों के बाद राजनयिक, व्यापारिक और लोगों के आपसी संबंधों को फिर से मजबूत करने के लिए हाल के महीनों में कई कदम उठाए हैं।

    बांग्लादेश से पाकिस्तान किस रास्ते जाएगा विमान

    ढाका और कराची के बीच सबसे छोटा मार्ग भारतीय हवाई क्षेत्र से होकर है, लेकिन अभी यह पता नहीं चल पाया है कि बांग्लादेश ने उड़ान भरने की अनुमति के लिए भारत से आवश्यक मंजूरी प्राप्त कर ली है या नहीं। बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस के अधिकारियों के हवाले से समाचार पोर्टल ‘टीबीएसन्यूजडॉट नेट’ की खबर में कहा गया है कि ढाका-कराची मार्ग को फिर से खोलने के लिए पाकिस्तानी नियामकों के साथ कई महीनों से बातचीत चल रही थी। इससे पहले 2012 में सीधी उड़ानें थीं।

    पाकिस्तान की मंजूरी के बाद शुरू हुई उड़ान

    अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान नागर विमानन प्राधिकरण से औपचारिक मंजूरी मिलने के बाद यह सेवा फिर से शुरू की जा रही है। प्राधिकरण ने बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस को इस मार्ग पर परिचालन करने और पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र के भीतर निर्दिष्ट हवाई गलियारों का इस्तेमाल करने की अनुमति दे दी है।

    बिमान बांग्लादेश ने जारी किया बयान

    बिमान बांग्लादेश ने एक विज्ञप्ति में कहा, ”इस नए मार्ग के शुरू होने से बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच यात्रा आसान और सुविधाजनक होने की उम्मीद है। इससे व्यापार, पर्यटन और पारिवारिक यात्रा के लिए भी नए अवसर खुलेंगे।” समाचार पोर्टल ‘बीडीन्यूज24.कॉम’ के अनुसार, ढाका और कराची के बीच हवाई दूरी लगभग 2,370 किलोमीटर है। हालांकि, सीधी उड़ानों के अभाव में वर्तमान में मध्य पूर्वी देशों में ट्रांजिट मार्ग से पाकिस्तान के लिए उड़ानें हैं।

    बांग्लादेश से पाकिस्तान जाने वाली उड़ानें

    वर्तमान में, एयर अरबिया, गल्फ एयर, फ्लाईदुबई, अमीरात, कतर एयरवेज और थाई एयरवेज सहित कई विमानन कंपनियां बांग्लादेश से पाकिस्तान के लिए ट्रांजिट उड़ानें संचालित करती हैं। इसके कारण, ढाका से कराची की यात्रा में ट्रांजिट समय सहित औसतन आठ से बारह घंटे लगते हैं। कुछ विमानन कंपनियों की उड़ानों में यात्रा समय 18 से 22 घंटे तक भी लगते हैं।

    इशाक डार के दौरे पर हुआ था ऐलान

    दोनों देशों के बीच सीधी उड़ानों को फिर से शुरू करने की योजना की घोषणा सबसे पहले पिछले साल अगस्त में पाकिस्तानी उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार की ढाका यात्रा के दौरान की गई थी।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।