आखिरी 4 ओवर में जीत के लिए चाहिए थे 61 रन
16 ओवर तक ब्रिसबेन हीट के 6 विकेट गिर चुके थे। आखिरी 4 ओवर में उनको जीत के लिए 61 रन की दरकार थी। यहां से मेलबर्न की जीत आसान लग रही थी। लेकिन, 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे जेवियर बार्टलेट ने मैक्स ब्रायंट का पूरा साथ दिया और अपनी टीम को मैच जितवाया। 17वें ओवर में दोनों ने मिलकर 16, 18वें ओवर में 17, 19वें ओवर में 17 रन बनाए।
इसके बाद आखिरी ओवर में जीत के लिए 10 रन की दरकार थी। मेलबर्न स्टार्स के लिए पाकिस्तान के हारिस रऊफ गेंदबाजी कर रहे थे। पहली गेंद पर बार्टलेट ने सिंगल लिया। फिर दूसरी पर ब्रायंट ने 2 रन लिए। इसके बाद तीसरी गेंद पर उन्होंने छक्का लगाया और चौथी बॉल पर चौका लगाकर मैच को खत्म किया।
मैक्स ब्रायंट ने 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 26 बॉल में 48 रन बनाए। जेवियर बार्टलेट ने बॉल में 233.33 के स्ट्राइक रेट से 21 रन बनाए। उनकी पारी में 2 चौके और 1 छक्का भी शामिल था।
पंजाब किंग्स के लिए खेलते हैं बार्टलेट
ऑस्ट्रेलिया के जेवियर बार्टलेट आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हैं। आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले पंजाब ने उन्हें 80 लाख रुपये में रिटेन कर लिया था। बार्टलेट ने आईपीएल 2025 में ही डेब्यू किया था। उन्होंने 4 मैच में 2 विकेट लिए थे।














