तान्या ने अब खुद कहा है कि उन्होंने कभी भी इतने बड़े सिक्यॉरिटी टीम होने का दावा नहीं किया था। ‘बिग बॉस’ खत्म होने के बाद, तान्या अपने होम टाउन ग्वालियर लौटीं। तान्या ने हाल ही में ‘न्यूज़ पिंच’ नामक एक यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान एक वीडियो के जरिए अपने कारखाने की एक झलक दिखाई।
उन्होंने ऐसा कोई बयान कभी नहीं दिया
अपनी फैक्ट्री के दौरे के दौरान, तान्या ने शो में सबसे अधिक चर्चा में रहने वाले अपने कॉमेंट पर भी बात की, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि उनके पास 150 बॉडीगार्ड हैं। उन्होंने इस बात को साफ करते हुए कहा कि उन्होंने ऐसा कोई बयान कभी नहीं दिया था।
‘इंटरनेट पर आपको एक भी वीडियो नहीं मिलेगा’
तान्या ने कहा, ‘मैंने ऐसा कभी नहीं कहा। ऐसा कोई वीडियो नहीं है जिसमें आप तान्या मित्तल को यह कहते हुए सुन सकें कि उनके पास 150 बॉडीगार्ड हैं। ये सब बातें खुद गढ़ी गई हैं। इंटरनेट पर आपको एक भी वीडियो नहीं मिलेगा जिसमें मैं ये कह रही हूं कि मेरे पास 150 बॉडीगार्ड हैं। जीशान (कादरी) मजाक कर रहे थे। मैंने उनसे कहा था कि मेरे पास 150 से ज्यादा स्टाफ मेंबर हैं और उन्होंने इसे बॉडीगार्ड बना दिया।’
‘ताकि यह साबित कर सकूं कि मेरे सपोर्टर्स झूठे नहीं थे’
तान्या ने आगे कहा कि हालांकि उनके पास पर्सनल सिक्यॉरिटी गार्ड है, लेकिन यह कई साल से मौजूद है। उन्होंने कोई संख्या नहीं बताई। अपने कारोबार के बारे में बात करते हुए, तान्या ने कहा, ‘मेरे पास एक कपड़ा कारखाना, एक दवा कारखाना और एक उपहार कारखाना है। सच कहूं तो मैं आपको सब कुछ नहीं दिखा सकती। मैंने घर या कारखाने का दौरा करवाने के लिए इसलिए सहमति दी है ताकि यह साबित कर सकूं कि मेरे सपोर्टर्स झूठे नहीं थे और मैंने कभी झूठ नहीं बोला।’














