‘बिग बॉस तक’ के मुताबिक, Bigg Boss OTT हिंदी को अनिश्चित काल के लिए कैंसिल कर दिया गया है। मेकर्स ने ये फैसला किया है कि अब से हिंदी में सिर्फ एक ‘बिग बॉस’ प्रसारित किया जाएगा। और दर्शक उसे टीवी और ओटीटी दोनों ही जगह पर देख सकेंगे। मेकर्स नहीं चाहते कि दर्शक टीवी या डिजिटल तक सीमित रहें। वो लोग अब दोनों जगह पर एक ही शो देख पाएंगे। ठीक उसी तरह, जैसा ‘बिग बॉस 19’ के समय हुआ था।
‘बिग बॉस OTT’ के विनर्स और होस्ट
‘बिग बॉस OTT सीजन 1′ को करण जौहर ने होस्ट किया था और इसकी विनर दिव्या अग्रवाल बनी थीं। वहीं, ‘बिग बॉस OTT सीजन 2’ सलमान खान ने होस्ट किया था और विनर एल्विश यादव बने थे। फिर ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ को अनिल कपूर ने होस्ट किया था और विनर सना मकबूल चुनी गई थीं। इसके बाद सीजन 4 को आना था, जो कि अब नहीं आएगा।
‘बिग बॉस OTT’ के रद्द होने पर रिएक्शन
दर्शक भी मेकर्स के फैसले को सपोर्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘अलग से ओटीटी वर्जन की जरूरत ही नहीं है, जब टीवी वर्जन को ओटीटी पर देख सकते हैं।’ एक ने लिखा, ‘बीबी ओटीटी का कोई औचित्य ही नहीं है, जब रेगुलर बिग बॉस ओटीटी पर स्ट्रीम होता है।’















