• Technology
  • बिजली बिल ज्‍यादा आ गया, ऑफ‍िस के चक्‍कर काटकर भी नहीं हुआ ठीक? फोन उठाकर इस व्‍हाट्सऐप नंबर पर करें शिकायत

    सर्दियों में गीजर और हीटर तो गर्मियों में एसी, ये उपकरण बहुत बिजली खाते हैं, जिससे बिजली बिल ज्यादा आता है। हालांकि, कई बार इन उपकरणों का इस्तेमाल नहीं होने पर भी बिजली बिल ज्यादा आता है। ऐसा बिजली बिल में किसी गड़बड़ी के चलते हो सकता है। अगर आपके साथ ये हो रहा है,


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 15, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    सर्दियों में गीजर और हीटर तो गर्मियों में एसी, ये उपकरण बहुत बिजली खाते हैं, जिससे बिजली बिल ज्यादा आता है। हालांकि, कई बार इन उपकरणों का इस्तेमाल नहीं होने पर भी बिजली बिल ज्यादा आता है। ऐसा बिजली बिल में किसी गड़बड़ी के चलते हो सकता है। अगर आपके साथ ये हो रहा है, तो बिना देरी के तुरंत कदम उठाना चाहिए। बिल में गलती हो, कोई झूठा वादा मिले या फिर बिल में कोई गड़बड़ी दिखे तो आप घर बैठे ही ऑनलाइन इसकी शिकायत कर सकते हैं। अगर बिल नहीं आ रहा, तो उसकी भी शिकायत कर सकते हैं। आपको सरकारी दफ्तर जाकर घंटों लंबी लाइन में लगने की जरूरत नहीं है। ऑनलाइन शिकायत करने के लिए आपको कोई ऐप भी डाउनलोड नहीं करना है और ना किसी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्प लाइन के व्हाट्सऐप नंबर पर सीधे आप शिकायत कर सकते हैं। इसका तरीका बहुत आसान है। आइये, विस्तार में जानते हैं।

    सरकार ने ट्वीट करके दी जानकारी

    Consumer Affairs ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से ट्वीट करके लोगों को बिल में गड़बड़ी के लिए हेल्पलाइन नंबर या फिर व्हाट्सऐप नंबर पर संपर्क करने के लिए कहा है। ट्वीट में लिखा है “बिल में गलती हो, दाम में गड़बड़ी दिखे या कोई झूठा वादा मिले—फौरन कदम उठाएं। राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन पर कॉल करें या WhatsApp करें।”

    इस हेल्पलाइन नंबर और व्हाट्सऐप पर करें संपर्क

    ट्वीट में दो नंबर भी दिए गए हैं। हेल्पलाइन नंबर 1915 है। वहीं, व्हाट्सऐप नंबर 8800001915 है। इससे लोगों के लिए बिजली बिल में गड़बड़ी को ठीक कराना आसान हो जाएगा।

    व्हाट्सऐप नंबर पर ऐसे करें संपर्क

    • व्हाट्सऐप नंबर पर संपर्क करने के कई तरीके हैं। आप या तो पहले नंबर फोन में सेव कर लें, उसके बाद व्हाट्सऐप में जाकर नए चैट ऑप्शन पर क्लिक करके उस नंबर पर मैसेज करें।
    • इसके अलावा, आप फोन में नंबर सेव किए बिना भी ऐसा कर सकते हैं। इसके लिए आपको व्हाट्सऐप ओपन करना है। फिर न्यू चैट में जाकर सर्च बार में जैसे ही आप नंबर पेस्ट करेंगे, वह दिख जाएगा।
    • इस पर क्लिक करें और फिर Hi लिखें।
    • अब आपके सामने तीन ऑप्शन आएंगे। आप उनमें Register Grievance पर क्लिक करें।
    • इसके बाद आपको कुछ डिटेल जैसे नंबर, नाम, राज्य आदि देनी होगी। इसके अलावा आप किसकी शिकायत करना चाहते हैं, यह भी बताना होगा। सभी जरूरी जानकारी देकर आप अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

    नोट: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप ना स‍िर्फ ब‍िजली ब‍िल बल्‍क‍ि किसी भी तरह के बिल में गड़बड़ी की शिकायत कर सकते हैं। यह नंबर ग्राहकों की शिकायतें आसानी से हल करने के लिए जारी क‍िया गया है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।