मंगलवार शाम 7 बजे एक कैंटन नेटवर्क की कीमत 0.1445 डॉलर (करीब 13 रुपये) थी। वहीं बिटकॉइन 87,900 डॉलर पर कोराबार कर रही थी। पिछले 24 घंटे में बिटकॉइन में एक फीसदी की भी तेजी नहीं आई। वहीं कैंटन नेटवर्क की कीमत में 11 फीसदी से ज्यादा उछाल आ गया। इस समय क्रिप्टो का ग्लोबल मार्केट कैप भी 3 ट्रिलियन डॉलर के नीचे है। 24 घंटे में इसमें करीब 0.61% की तेजी आई है।
15000000000 डॉलर के बिटकॉइन बेच दिए, 2025 में आई बड़ी गिरावट, क्या 2026 में आएगी तेजी?
बिटकॉइन से कितनी आगे कैंटन?
पिछले 7 दिनों में बिटकॉइन में जहां 0.50% की भी तेजी नहीं आई है तो वहीं कैंटन नेटवर्क ने सभी को पीछे छोड़ दिया है। 7 दिनों में कैंटन नेटवर्क में 70% की तेजी आई है। ऐसे में देखें तो कैंटन नेटवर्क ने 7 दिनों में बिटकॉइन के मुकाबले 35 गुना से ज्यादा रिटर्न दिया है। अगर आपने 7 दिन पहले 10 हजार रुपये की कैंटन नेटवर्क क्रिप्टो खरीदी होती तो आज उनकी वैल्यू 17 हजार रुपये होती। यानी 7 दिनों में ही 10 हजार रुपये के निवेश पर 7 हजार रुपये का फायदा हो चुका होता।
बाकी क्रिप्टो का क्या हाल?
क्रिप्टो मार्केट में मुख्य क्रिप्टोकरेंसी की स्थिति अच्छी नहीं है। पिछले 7 दिनों में इथेरियम और बाइनेंस में करीब 1 फीसदी की तेजी आई है। वहीं रिपल डेढ़ फीसदी से ज्यादा लुढ़क गई है। डॉगकॉइन में 7 दिनों में करीब 5 फीसदी की गिरावट आई है। शीबा इनु और पाई नेटवर्क में भी मामूली बढ़त बनाई है।
क्रैश हो सकती है बिटकॉइन क्रिप्टो
ब्लूमबर्ग इंटेलिजेंस के एक रणनीतिकार माइक मैकग्लोन ने एक गंभीर चेतावनी जारी की है। उनकी भविष्यवाणी के अनुसार साल 2026 के आखिरी तक बिटकॉइन की कीमत 90% तक गिरकर 10,000 डॉलर तक पहुंच सकती है। मैकग्लोन ने इस मंदी के पीछे बाजार में डिजिटल संपत्तियों के बढ़ते प्रतिस्पर्धियों को बताया है।













