चैरिटी मैच का प्रस्ताव क्यों ठुकराया गया?
श्रीलंका क्रिकेट के अध्यक्ष शम्मी सिल्वा ने पत्रकारों को बताया कि उन्होंने दिसंबर में 27 और 29 तारीख को ‘दित्वा’ चक्रवात पीड़ितों के पुनर्निर्माण के लिए दो चैरिटी मैच आयोजित करने की योजना पर चर्चा की थी। लेकिन, वे समय पर व्यावसायिक व्यवस्थाओं को अंतिम रूप नहीं दे सके। श्रीलंका में इस चक्रवात से करीब 1.6 अरब अमेरिकी डॉलर का नुकसान हुआ था और 600 लोगों की जान चली गई थी।
अगस्त में भारत का दौरा जारी रहेगा
श्रीलंका क्रिकेट अध्यक्ष ने यह भी स्पष्ट किया कि भारत का अगस्त में श्रीलंका का दौरा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होगा। इस दौरे में दो टेस्ट मैच और दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे। इसके अलावा, श्रीलंका क्रिकेट अगले हफ्ते पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से होने वाली आय को भी चक्रवात राहत कोष में दान करेगा। ये मैच श्रीलंका के मध्य शहर दांबुल्ला में खेले जाएंगे।
SSC ग्राउंड में डे-नाइट टेस्ट की तैयारी
श्रीलंका क्रिकेट पुरुष टी20 विश्व कप की तैयारियों में जुटा हुआ है, जो अगले महीने शुरू होने वाला है। इन तैयारियों का एक अहम हिस्सा कोलंबो के प्रतिष्ठित सिंहली स्पोर्ट्स क्लब (SSC) ग्राउंड का नवीनीकरण है।














