इसी बीच ‘बैटल ऑफ गलवान’ से एक फुटेज सामने आया है, जिसके लिए कहा जा रहा है कि यह लीक हो गया है। पर इसका सच कुछ और बताया जा रहा है। वीडियो में सलमान खान यूनिफॉर्म पहने नजर आ रहे हैं। वह बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच रेंगते दिखाई दे रहे हैं। चेहरे पर खून और जख्म हैं। फिर सलमान उठते हैं और कंटीले तारों से भरे एक डंडे के साथ चीनी सैनिकों की पिटाई करते हुए नजर आते हैं।
‘बैटल ऑफ गलवान’ का फुटेज देख बोले यूजर्स, बताया AI
वीडियो में सलमान खान के तेवर गंभीर नजर आ रहे हैं। उनके हाव-भाव चौंका देते हैं। इस वीडियो को एक यूजर ने X पर शेयर किया है। साथ में लिखा है, ”बैटल ऑफ गलवान’ का लीक हुआ फुटेज। सलमान खान की फिल्म के कुछ सीन्स इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। लेकिन सच्चाई कुछ और ही है। दरअसल, इस वीडियो को AI (Artificial Intelligence) से बनाया गया है। इसकी पुष्टि कुछ यूजर्स ने की। एक ने लिखा, ‘जब यह घटना हुई, तब वहां बर्फ नहीं थी। लगता है यह AI द्वारा बनाया गया है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘AI से बनाई गई इस बकवास से प्लीज लोगों को इंस्टाग्राम पर बेवकूफ बनाओ, यहां (X) पर पढ़े-लिखे लोग हैं।’
‘बैटल ऑफ गलवान’ की कहानी और रिलीज डेट
अपूर्व लाखिया के निर्देशन में बनी ‘बैटल ऑफ गलवान’ साल 2020 में गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच लड़ी गई लड़ाई पर आधारित है। इसमें 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे। भारत ने इसका मुंहतोड़ जवाब देते हुए 40 चीनी सैनिकों को मार गिराया था। ‘बैटल ऑफ गलवान’ में सलमान खान ने कर्नल बी. संतोष बाबू का किरदार निभाया है। इसमें चित्रांगदा सिंह भी हैं और यह 17 अप्रैल को रिलीज होगी।














