रोहित ने कमल सिंह का कैच लपका
रोहित शर्मा के बल्ले से रन भले ही नहीं निकला लेकिन फील्डिंग में उनका कमाल देखने को मिला। उन्होंने उत्तराखंड के सलामी बल्लेबाज कमल सिंह का कैच लिया। बाएं हाथ के बल्ले कमल ने शार्दुल की गेंद को डिफेंड करने की कोशिश की। वह पूरी तरह गच्चा खा गए और गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर स्लिप में गई। वहां रोहित शर्मा ने कैच को लपका और कमल की पारी का अंत कर दिया। उन्होंने सिर्फ एक रन बनाए।
मुंबई ने दिया है 332 का लक्ष्य
रोहित शर्मा के जीरो पर आउट होने के बाद भी मुंबई ने पहले खेलते हुए 331 रन बना दिए। दूसरे ओपनर अंगकृश रघुवंशी 11 रन बनाकर आउट हो गए। दो विकेट गिरने के बाद मुशीर और सरफराज खान ने पारी संभाली। दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हुई और टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया। सरफराज ने 49 गेंद पर 55 जबकि मुशीर ने 56 गेंद पर 55 रनों की पारी खेली।
अंत में हार्दिक तमोरे ने 82 गेंदों पर 93 रनों की जबरदस्त पारी खेल दी। शार्दुल ठाकुर ने 29 जबकि शम्स मुलानी 48 रन बनाकर टीम को 331 रनों तक पहुंचा दिया। 65 गेंदों पर हार्दिक और मुलानी के बीच 95 रनों की साझेदारी हुई। उतराखंड के लिए रोहित को आउट करने वाले बोरा ने 3 विकेट लिए लेकिन उनके 10 ओवर में 74 रन भी बन गए।














