वसीम अकरम का मजाकिया अंदाज
इस पूरी नीलामी प्रक्रिया का संचालन महान क्रिकेटर वसीम अकरम ने किया, जहां उन्होंने अपने मजाकिया अंदाज से समां बांध दिया। जब पाकिस्तान की प्रमुख टेलीकॉम कंपनी Jazz के प्रतिनिधियों ने बोली में हिस्सा नहीं लिया, तो अकरम ने चुटकी लेते हुए उनसे पूछा कि कहीं उनका ‘बैलेंस तो खत्म नहीं हो गया’। उनकी इस टिप्पणी ने नीलामी के तनावपूर्ण माहौल को काफी जीवंत बना दिया और वहां मौजूद सभी लोग ठहाके लगाने लगे।
मुल्तान सुल्तांस और अली तरीन का रुख
मुल्तान सुल्तांस की टीम को लेकर भी इस बार स्थिति कुछ अलग है। इस साल इस टीम का मैनेजमेंट खुद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड संभालेगा और सीजन खत्म होने के बाद इसे दोबारा नीलामी के लिए रखा जाएगा। मुल्तान के पूर्व मालिक अली तरीन ने फिलहाल नई टीमों की बोली से अपना नाम वापस ले लिया था, लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए यह स्पष्ट किया कि जब उनकी पुरानी टीम मुल्तान बिक्री के लिए उपलब्ध होगी, तब वे उसे दोबारा खरीदने के लिए पूरी तरह तैयार रहेंगे क्योंकि दक्षिण पंजाब उनके दिल के करीब है।
क्रिकेट के विस्तार की दिशा में बड़ा कदम
26 मार्च से शुरू होने वाला यह नया सीजन पाकिस्तान क्रिकेट के विस्तार की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। आठ टीमों के प्रतिस्पर्धी ढांचे के साथ अब लीग का रोमांच पहले से कहीं ज्यादा बढ़ जाएगा। नई फ्रेंचाइजी के आने से न केवल लीग में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी, बल्कि कई युवा पाकिस्तानी खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय दिग्गजों के साथ खेलकर अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक बड़ा वैश्विक मंच प्राप्त होगा।














