बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में, ‘हमराज़’ के प्रड्यूसर रतन जैन ने ‘हमराज़ 2’ की पॉसिबलिटीज़ के बारे में बात करते हुए कहा, ‘अगर मुझे इन दोनों एक्टर के लिए सही स्क्रिप्ट मिल जाए तो मैं ‘हमराज 2′ बना सकता हूं। हमें ऐसी स्क्रिप्ट चाहिए जिनमें वे किरदार के लिए बिल्कुल फिट बैठें और उनकी उम्र के हिसाब से भूमिकाएं हों।’
‘बॉबी और अक्षय दोनों के साथ काम करना बेहद शानदार’
उन्होंने आगे कहा, ‘बॉबी और अक्षय दोनों के साथ काम करना बेहद शानदार अनुभव रहा है। अक्षय इस वक्त जिस अपार सफलता को देख रहे हैं, उसके बाद उन्हें थोड़ा रेस्ट करने देना चाहिए।’
‘अक्षय हमेशा से ऐसे ही हैं, फिल्मों को लेकर बहुत चुनिंदा’
रतन ने ये भी कहा कि वो अक्षय से मिलने की पूरी कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि वे बहुत अच्छे दोस्त हैं और अक्षय बेहतर फिल्में डिजर्व करते हैं। प्रड्यूसर ने आगे कहा, ‘अक्षय हमेशा से ऐसे ही हैं, फिल्मों को लेकर बहुत चुनिंदा। उनके लिए पैसों के खास महत्व नहीं है। अगर उन्हें स्क्रिप्ट पसंद नहीं आती, तो वे फिल्म को रिजेक्ट कर देते हैं।’
‘किस किसको प्यार करूं 2’ हाल ही में रिलीज़
वहीं इन सबके बीच रतन जैन की फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ हाल ही में रिलीज़ हुई है जिसमें कपिल शर्मा लीड रोल में हैं। 26 दिसंबर को फिल्म मेकर्स ने बताया कि मल्टीप्लेक्स में तमाम बड़ी फिल्मों के बीच सिनेमाघरों में इसे उतना स्क्रीन स्पेस नहीं मिल पाया। इसलिए फिल्म को जनवरी 2026 में दोबारा रिलीज़ किया जाएगा।














