मालूम हो कि 29 साल पहले आई फिल्म ‘बॉर्डर’ में ‘संदेशे आते हैं’ गाना सोनू निगम ने गाया था और ‘बॉर्डर 2’ में नए कलेवर में ढाले गए इसी गाने को भी सोनू निगम ने गाया है। साथ में अरिजीत सिंह और विशाल शर्मा की भी आवाज है। सोनू निगम का कहना है कुछ धुनें ऐसी होती हैं, जिन्हें उन कहानियों से अलग नहीं किया जा सकता, जिनमें वो पैदा हुई थीं।
‘बॉर्डर 2’ को लेकर यह बोले सोनू निगम
सोनू निगम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह बोल रहे हैं, ”बॉर्डर’ एक ऐसी फ्रेंचाइजी है, जिसमें सच्ची कहानियां बताई जाती हैं, काल्पनिक कहानियां नहीं हैं। ये हमारे देश की कहानियां हैं। हमारे देश के फौजियों की कहानियां हैं। हमारी जीत की कहानियां हैं। आपकी अपेक्षाएं, आपकी उम्मीदें तो बहुत होंगी उस फिल्म से और होनी भी चाहिए क्योंकि ये फ्रेंचाइज ही ऐसी है। बहुत ही शिद्दत से हमारे प्रोड्यूसर्स, डायरेक्टर और एक्टर्स ने इस फिल्म को बनाया है। हमने इसके म्यूजिक पर ध्यान दिया। मुझे उम्मीद है कि जो जंग बहुत साल पहले हम लोग वास्तविकता में जीत गए थे, उसी जंग को हम ‘बॉर्डर 2′ के माध्यम से एक बार फिर जीत जाएंगे।’
जावेद अख्तर को दिया जवाब- बॉर्डर अगर फौजी है तो ‘संदेशे’ उसकी वर्दी
इसके बाद उन्होंने जावेद अख्तर के उस कमेंट पर बात की, जिसमें उन्होंने पुराने गानों के रीमेक बनाने को ‘बौद्धिक और रचनात्मक कंगाली’ बताया था। सोनू निगम बोले, ‘हां, जावेद साहब ने एकदम सही कहा है कि पुराने गानों को दोबारा से गाना इतना अच्छा नहीं है, पर क्या करें? बॉर्डर अगर फौजी है तो ‘संदेशे आते हैं’ उसकी वर्दी है। उसके बिना बॉर्डर की कल्पना कैसे कर सकते हैं? और जैसा की जावेद साहब ने कहा और एकदम सही कहा कि हमें नए गाने भी बनाने चाहिए, तो जावेद साहब तो हमारे गुरु हैं। हमारे बड़े हैं। उनको जानकर बहुत खुशी होगी कि ‘मिट्टी के बेटे’ गाना ‘बॉर्डर 2′ का तोहफा है सभी फौजियों के लिए और देशवासियों के लिए।’
‘बॉर्डर 2’ की ओपनिंग डे की कमाई, कास्ट
‘बॉर्डर 2’ की बात करें, तो यह 23 जनवरी को रिलीज हो चुकी है और पहले ही दिन एक रिकॉर्ड बना दिया है। यह 30 करोड़ रुपये की कमाई करके देश की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली रिपब्लिक डे हिंदी रिलीज बन गई है। फिल्म में सनी देओल के अलावा दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन, अहान शेट्टी, मोना सिंह, परमवीर चीमा, आन्या सिंह समेत कई और कलाकार हैं। फिल्म को टी-सीरीज के भूषण कुमार और जेपी दत्ता ने प्रोड्यूस किया है।














