‘बॉलीवुड हंगामा’ की रिपोर्ट के मुताबिक, राजेंद्र कुमार की पत्नी शुक्ला कुमार 89 साल की थीं और लाइमलाइट से दूर रहती थीं। उनकी मौत की वजह सामने नहीं आई है। वो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के रमेश बहल और श्याम बहल की बहन थीं। उनके बेटे गोल्डी बहल और रवि बहल उनके भतीजे थे। शुक्ला कुमार के निधन से पूरा परिवार शोक में डूब गया है। 10 जनवरी को उनकी प्रार्थना सभा होगा।
राजेंद्र और शुक्ला के तीन बच्चे
राजेंद्र कुमार और शुक्ला कुमार के तीन बच्चे हैं। बेटा कुमार गौरव जो एक्टर रह चुके हैं। एक बेटी डिंपल की शादी फिल्ममेकर राजू पटेल से हुई। दूसरी बेटी मनोरमा की शादी फिल्ममेकर ओपी रहलान से हुई थी।
‘जुबली कुमार’ थे राजेंद्र कुमार
राजेंद्र कुमार किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्हें ‘जुबली कुमार’ के नाम से जाना गया। वो एक्टर नहीं बनना चाहते थे और पांच साल तक फिल्ममेकर एचएस रावेल के असिस्टेंट के तौर पर काम किया था। पर 1955 में गीता बाली के साथ ‘वचन’ में हीरो का रोल किया। ये फिल्म सुपरहिट रही।
‘मदर इंडिया’ फिल्म ने रचा था इतिहास
इसके बाद राजेंद्र कुमार ने नरगिस और सुनील दत्त के साथ ‘मदर इंडिया’ की। इस फिल्म ने जो इतिहास रचा, वो जग जाहिर है। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में कीं।
71 साल की उम्र में ली थी आखिरी सांस
12 जुलाई 1999 में 71 साल की उम्र में राजेंद्र शुक्ला ने आखिरी सांस ली। हार्ट अटैक ने उनकी जान ले ली थी। वे कैंसर से भी पीड़ित थे। उन्होंने कैंसर के लिए दवा लेने से इनकार कर दिया था।
कुमार गौरव लाइमलाइट से दूर
राजेंद्र और शुक्ला के बेटे कुमार गौरव की बात करें तो 1981 में उन्होंने ‘लव स्टोरी’ से डेब्यू किया और स्टार बन गए थे। उन्हें उस समय इंडस्ट्री का बड़ा सितारा माना जाता था। पर वक्त के साथ-साथ वो इंडस्ट्री से दूर चले गए। उन्होंने भी लाइमलाइट से दूर रहने का फैसला कर लिया। उनकी शादी संजय दत्त की बहन नम्रता दत्त से हुई थी। इनकी दो बेटियां हैं साची और सिया।













