• Entertainment
  • बॉलीवुड में शुरू हुआ वॉर फिल्मों का ट्रेंड, सर्जिकल और एयर स्ट्राइक के बाद ऑपरेशन सिंदूर की तैयारी

    बॉलिवुड में वॉर फिल्मों का इतिहास काफी पुराना है। 1962, 1971 और 1999 की जंग और सर्जिकल स्ट्राइक व एयर स्ट्राइक को सिनेमा के पर्दे पर उतारने के बाद अब फिल्म निर्माता ऑपरेशन सिंदूर को बड़े पर्दे पर लाने की तैयारियों में जुटे हैं। सिनेमा की दुनिया में देशभक्ति फिल्मों का इतिहास काफी पुराना है।


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 25, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    बॉलिवुड में वॉर फिल्मों का इतिहास काफी पुराना है। 1962, 1971 और 1999 की जंग और सर्जिकल स्ट्राइक व एयर स्ट्राइक को सिनेमा के पर्दे पर उतारने के बाद अब फिल्म निर्माता ऑपरेशन सिंदूर को बड़े पर्दे पर लाने की तैयारियों में जुटे हैं। सिनेमा की दुनिया में देशभक्ति फिल्मों का इतिहास काफी पुराना है। फिर चाहे बात ‘हकीकत’ और बॉर्डर जैसी बहुचर्चित फिल्मों की करें या फिर कोरोना से पहले सुपरहिट हुई ‘उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक’ की। वर्दी पहनकर देश के लिए लोहा लेने वाले जांबाजों को बड़े पर्दे पर देखना हमेशा से दर्शकों को लुभाता रहा है। हालांकि बीच के सालों में यह ट्रेंड कमजोर पड़ गया था। लेकिन साल 2016 में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में घुसकर आतंकी कैंपों को नष्ट करने वाली सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी फिल्म ‘उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक’ की जोरदार सफलता ने एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के इस फार्मूले पर मुहर लगा दी। खासकर कोविड के बाद वर्दी वाले हीरोज की कहानी को बड़े पर्दे पर उतारने के ट्रेंड ने एक बार फिर जोर पकड़ा।

    उधर बालाकोट एयरस्ट्राइक जैसे भारतीय सेना के साहसिक अभियानों ने भी फिल्मवालों को सेना से जुड़ी रोमांचक कहानियां सिनेमा के पर्दे पर लाने का मौका दिया। खासकर बीते साल ऑपरेशन सिंदूर के बाद तमाम फिल्मवालों ने इस विषय पर कई टाइटल रजिस्टर कराएं हैं, जिन पर आने वाले सालों में फिल्में और वेब सीरीज पर्दे पर नजर आएंगी। अगर बीते कुछ सालों में रिलीज हुईं देशभक्ति फिल्मों की बात करें, तो 2024 में रिलीज हुईं रितिक रोशन स्टारर फिल्म ‘फाइटर’ और तेलुगू से हिंदी में डब हुई फिल्म ‘मिशन वैलंटाइन’ दोनों में ही इंडियन एयरफोर्स द्वारा पाकिस्तान में घुसकर अंजाम दी गई बालाकोट एयरस्ट्राइक की कहानी को दिखाया गया।

    बॉलीवुड की वॉर फिल्में

    हालांकि बात जब युद्ध आधारित फिल्मों की होती है, तो बॉलिवुड के निर्माता 1971 की भारत-पाक जंग को पर्दे पर उतारना सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। मसलन 2023 में आई ‘पिप्पा’ और 2025 में आई ‘स्काई फोर्स’ में 1971 की जंग को दिखाया गया। जबकि 2023 में आई ‘सैम बहादुर’ भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायॉग्रफी थी, जिसमें 1971 की जंग को मुख्य तौर पर दिखाया गया। वहीं बीते साल रिलीज हुई ‘120 बहादुर’ में 1962 की भारत-चीन जंग में भारतीय सेना के शौर्य को दिखाया गया।

    इस साल वॉर फिल्में

    – बॉर्डर 2
    – बैटल ऑफ गलवान
    – लव एंड वॉर
    – फौजी
    – ऑपरेशन सफेद सागर

    जारी रहेगा वॉर फिल्मों का सिलसिला

    सिनेमा के पर्दे पर मौजूदा साल 2026 की शुरुआत 1971 की जंग में परमवीर चक्र प्राप्त करने वाले सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की बायॉपिक से हुई। वहीं रिपब्लिक डे वीकेंड पर साल 1997 में आई फिल्म ‘बॉर्डर’ की सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ रिलीज हुई है। बेशक इसे मौजूदा दौर में वॉर फिल्मों का बढ़ता क्रेज ही कहा जाएगा कि करीब तीन दशक बाद बॉर्डर का सीक्वल बना। खास बात यह है कि बॉर्डर में जहां आर्मी और एयरफोर्स के जवान नजर आए थे। वहीं ‘बॉर्डर 2’ में आर्मी, नेवी और एयरफोर्स, तीनों सेनाएं दुश्मन को जवाब देती नजर आएंगी। वहीं अप्रैल में सलमान खान की फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ रिलीज होगी।

    पिछले सालों में आईं वॉर फिल्में

    – पिप्पा
    – सैम बहादुर
    – फाइटर
    – मिशन वैलंटाइन
    – 120 बहादुर
    – स्काई फोर्स

    सत्य घटना पर आधारित इस फिल्म में सलमान खान लद्दाख में चीन की फौज से जमकर मुकाबला करने वाले कर्नल संतोष बाबू के किरदार में दिखाई देंगे। जून 2020 में गलवान घाटी में चीनी फौज के साथ हुई इस मुठभेड़ में भारतीय सेना ने चीन को करारा जवाब दिया था। इन फिल्मों के अलावा प्रभास भी अपनी अगली फिल्म ‘फौजी’ में स्वाधीनता से पहले के फौजी के किरदार में नजर आएंगे। उधर संजय लीला भंसाली भी इस साल अपनी वॉर बेस्ड पीरियड फिल्म ‘लव एंड वॉर’ रिलीज करने वाले हैं। पहले इस फिल्म को अगले साल रिलीज किए जाने की चर्चा थी। लेकिन अब यह तय हो गया है कि यह फिल्म इसी साल रिलीज होगी। इन वॉर फिल्मों के अलावा ओटीटी पर भी कारगिल युद्ध पर आधारित वेब सीरीज ‘ऑपरेशन सफेद सागर’ इसी साल दिखाई जाएगी। बता दें कि भारतीय वायु सेना ने पाक घुसपैठियों को खदेड़ने के लिए कारगिल की लड़ाई के दौरान ऑपरेशन सफेद सागर चलाया था।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।