रणबीर कपूर की ‘रामायण’ से करीब 35 साल पहले की ये बात है। टीवी पर ‘रामायण’ की तरह ही साल 1990 के आसपास ‘रामायण’ पर आधारित एक फिल्म की जोर-शोर से तैयारी चल रही थी। अगर सब ठीकठाक होता तो सलमान खान के तमाम किरदारों में एक किरदार भागवान राम का भी होता।
सलमान भगवान राम बनने की तैयारी कर रहे थे
आज से कई साल पहले बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान भगवान राम बनने की तैयारी कर रहे थे। बताया जाता है कि उनकी इस फिल्म की 40 प्रतिशत शूटिंग भी पूरी हो चुकी थी। वहीं सलमान खान ने भी धनुष-बाण के साथ राम के लुक में इस फिल्म को प्रमोट भी करना भी शुरू कर दिया था। कहते हैं कि सलमान खान के अपने ही भाई सोहेल खान की एक गलती ने सारी तैयारियों पर पानी फेर दिया।
सोनाली बेंद्रे सीता के रूप में कास्ट की गईं
मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक, सोहेल खान ने 1990 में ‘औजार’ फिल्म से अपने डायरेक्शन करियर की शुरुआत की और फिर भाई को लेकर 1990 के आसपास ‘रामायण’ पर आधारित एक फिल्म की घोषणा की थी। उन्होंने जहां राम का रोल अपने भाई सलमान खान को ऑफर किया वहीं सोनाली बेंद्रे सीता के रूप में कास्ट कर ली गईं।
सलीम खान को सोहेल का ये रिश्ता नहीं थी मंजूर
इसी रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस और फिल्ममेकर पूजा भट्ट भी इस प्रोजेक्ट में शामिल हुईं। बताया जाता है कि उस समय सोहेल खान और पूजा भट्ट के रिलेशनशिप को लेकर काफी अफवाहें उड़ने लगीं, जिसके बाद ये फिल्म बर्बाद हो गई। रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया था कि दोनों के इस रिश्ते के बारे में जब एक्टर के पिता सलीम खान को पता चला तो उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर की क्योंकि उन्हें ये रिश्ता बिल्कुल मंजूर नहीं था।
सलमान ने भाई के इस मैटर को संभाला
ऐसे में उन्होंने अपने बेटे सोहेल खान को इस रिश्ते को हमेशा के लिए तोड़ने की सलाह दी। खान परिवार की बॉन्डिंग यहां भी नजर आई और घर के अंदर के इस मामले को सलमान खान ने भी शांति से संभालने की कोशिश की। कहते हैं कि पूजा को खान परिवार का ऐसा रवैया पसंद नहीं आया और उन्होंने ये फिल्म ही छोड़ दी जिसके बाद पूरी प्लानिंग लड़खड़ा सी गई और इस फिल्म के बनने से पहले ही इसपर ताला लग गया।
सलमान खान की अपकमिंग फिल्म
सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में फिल्म का पहला गाना रिलीज हुआ जिसमें बलिदान और देशसेवा की भावना ने हर किसी का दिल जीत लिया। ये फिल्म इसी साल 16 अप्रैल 2026 को रिलीज होने जा रही है।













