पोलैंड के नेशनल बैंक ने नवंबर में सबसे ज्यादा 12 टन से गोल्ड खरीदा। इससे पहले अक्टूबर में भी इसी देश ने दुनिया में सबसे ज्यादा गोल्ड खरीदा था। इसके साथ ही उसका कुल गोल्ड रिजर्व 543 टन हो गया जो उसके कुल फॉरेक्स रिजर्व का 28% है। पोलैंड इसे 30 फीसदी तक पहुंचाना चाहता है और इसके लिए 2018 से लगातार सोने की खरीद कर रहा है। पोलैंड यूरोप का छोटा सा देश है जिसकी आबादी झारखंड के बराबर है।
200 किलो सोना खरीद सकते हैं यदि आपको एक ग्राम यह धातु मिल जाए तो
किसके पास है सबसे ज्यादा सोना?
दुनिया में सबसे ज्यादा 8,133 टन सोना अमेरिका के फेड रिजर्व के पास है। उसके बाद जर्मनी (3,350 टन), इटली (2,452 टन), फ्रांस (2,437 टन), रूस (2,330 टन), चीन (2,304 टन), स्विट्जरलैंड (1,040 टन), भारत (880 टन), जापान (846 टन), तुर्की (641 टन) और नीदरलैंड (612 टन) का नंबर है। हालांकि गोल्डमैन सैश की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय घरों में करीब 35,000 टन सोना है जिसकी कीमत करीब 5 ट्रिलियन डॉलर है।














