‘भाबीजी घर पर हैं!’ फिल्म के ट्रेलर में क्या
‘भाबीजी घर पर हैं!’ फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत विभूति नारायण और मनमोहन तिवारी से होती है, जो ‘भाभीजी घर हैं’ बोलते हुए अपनी-अपनी फेवरेट से मिलने चले जाते हैं। विभूति, तिवारी के पास जाते हैं और कहते हैं- दूधवाले का दूध खत्म हो गया, तो मैंने सोचा कि अगर भाभी थोड़ा दूध दे देतीं तो…, वहीं तिवारी जी अन्नू मिश्रा के पास पहुंच जाते हैं। वह विभूति को चिढ़ाते हुए कहते हैं- देखिए ना हमारे घर में चीनी खत्म हो गई तो सोचा कि भाभीजी की थोड़ी मिठास ले लें।
अंगूरी भाभी से शादी करने पहुंचे रवि किशन, भूत का ट्विस्ट
असली हंगामा तब शुरू होता है जब रवि किशन और मुकेश तिवारी अंगूरी भाभी और अन्नू के प्यार में पड़ जाते हैं। दोनों ने फिल्म में गुंडों का रोल किया है। दोनों विभूति और तिवारी को बंदूक की नोक पर धमकाते हैं। वो अंगूरी और अन्नू को जबरदस्ती उनसे शादी करने के लिए मजबूर करते हैं। ट्रेलर के आखिर में कुछ ऐसा दिखाया जाता है, जो कहानी में भुतहा ट्विस्ट लेकर आएगा। दरअसल, अंगूरी भाभी पर एक भूत का साया आ जाता है, जो उन्हें अपने वश में कर लेता है। फिर जो होता है, वह हंसी और डर से लोटपोट कर देगा।
‘भाबीजी घर पर हैं!’ का ट्रेलर देख फैंस यह बोले
‘भाबीजी घर पर हैं!’ के ट्रेलर को दो घंटे में दो लाख 70 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और फैंस खूब तारीफें कर रहे हैं। उनका कहना है कि वो फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखेंगे। एक फैन ने लिखा, ‘बहुत ही कमाल का ट्रेलर है यार।’ एक बोला, ‘शुभांगी अत्रे एक्टिंग में 1000 शिल्पा शिंदे खा गईं।’ एक का कमेंट है, ‘फेरों में 14 बार मारूंगा, कमाल का डायलॉग है।’
यहां देखिए ‘भाबीजी घर पर हैं!’ फिल्म का ट्रेलर:
‘भाबीजी घर पर हैं!’ फिल्म की कास्ट
‘भाबीजी घर पर हैं!’ में सानंद वर्मा और योगेश त्रिपाठी भी हैं। जहां सानंद वर्मा अपने सक्सेना के रोल में वापसी कर रहे हैं, वहीं योगेश त्रिपाठी अपने दारोगा हप्पू सिंह के रोल में नजर आएंगे। जबकि सोमा राठौड़, मनमोहन तिवारी की मां रामकली तिवारी के रोल में वापसी करेंगी। ‘भाबीजी घर पर हैं!’ को शशांक बाली ने डायरेक्ट किया है, जो कई टीवी सीरियलों की कहानी लिख चुके हैं। उन्होंने रघुवीर शेखावत और संजय कोहली के साथ मिलकर ‘भाबीजी घर पर हैं!’ फिल्म का स्क्रीनप्ले भी लिखा है।













