इसी बीच सौम्या टंडन ने ‘भाबीजी घर पर हैं!’ के दूसरे सीजन में अपने कमबैक पर बात की और साथ ही ‘धुरंधर 2’ के बारे में भी बोलीं। सौम्या ने बताया कि वह अभी एक नए प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं। हालांकि उन्होंने इसकी ज्यादा डिटेल नहीं दी।
‘भाबीजी घर पर हैं 2.0’ में शिल्पा शिंदे की वापसी, क्या सौम्या करेंगी वापसी?
‘भाभीजी घर पर है 2.0’ 22 दिसंबर को &TV और Z5 पर प्रीमियर हुआ था। सौम्या टंडन ने जब ‘भाबीजी घर पर हैं!’ छोड़ा था, तो उसके बाद विदिशा श्रीवास्तव ने उन्हें शो में रिप्लेस किया था। अब शिल्पा शिंदे एक दशक बाद’भाबीजी घर पर है 2.0′ में अंगूरी भाभी के रूप में लौटीं, तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं था। ऐसे में वो जानने को उत्सुक थे कि क्या टंडन भी वापसी करेंगी?
सौम्या बोलीं- वापसी का सवाल नहीं, दूसरा प्रोजेक्ट कर रही
इस बारे में सौम्या ने ‘जूम’ को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘नहीं, मैं ‘भाभीजी घर पर है 2.0′ में बिल्कुल भी वापस नहीं आ रही हूं। मैं एक दूसरे प्रोजेक्ट में बिजी हूं। फिलहाल, मैं कुछ और कर रही हूं। इसलिए वापसी का तो सवाल ही नहीं उठता।’
‘धुरंधर 2’ में भी होंगी सौम्या टंडन, पर स्क्रीन टाइम होगा लिमिट
सौम्या टंडन ने यह भी कन्फर्म किया कि वह ‘धुरंधर 2’ में उल्फत के रूप में वापसी करेंगी। हालांकि, एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि ‘धुरंधर’ के दूसरे पार्ट में उनका स्क्रीनटाइम कम होगा। वह बोलीं, ”धुरंधर पार्ट 2′ में मेरा रोल बहुत छोटा है क्योंकि मेरे पति की मौत हो चुकी है। इसलिए आप मुझे देखेंगे, लेकिन बहुत ज्यादा देर तक नहीं।’
‘धुरंधर 2’ 19 मार्च को होगी रिलीज
हालांकि, सौम्या टंडन ने कहा कि फिल्म में उनकी कोई बड़ी भूमिका नहीं है, लेकिन उनका मानना है कि उनके किरदार उल्फत ने काफी गहरा प्रभाव छोड़ा, जिसकी उन्हें उम्मीद नहीं थी। ‘धुरंधर 2’ इस साल 19 मार्च को रिलीज होगी।














