भारती सिंह ने इस बारे में अपने लेटेस्ट व्लॉग में बताया है। साथ ही यह भी बताया कि पड़ोसियों को उनके लोहड़ी मनाने से दिक्कत क्यों हुई। भारती और हर्ष ने अपने न्यू बॉर्न बेबी काजू के साथ उसकी पहली लोहड़ी अपने नए घर में मनाने का फैसला किया। लोहरी के जश्न की झलकियां हर्ष ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ भी शेयर की हैं। पर भारती ने बताया कि इस लोहड़ी पर उन्हें अपने होमटाउन अमृतसर की बहुत याद आई।
बिल्डिंग में जलाईं लकड़ियां तो पड़ोसी करने लगे शिकायत
व्लॉग में भारती बोलीं, ‘बड़ी याद आती है अमृतसर की, बड़ी याद आती है। बाबाजी बुला लो। फटाफट दर्शन करने हैं। दोनों बच्चों और पति के साथ बुला लो। शबद सुनना है, कड़ा प्रसाद करवाना है। इतना सुकून है ना वहां। अमृतसर का दूसरा नाम सुकून है। ये फेस्टिवल अमृतसर में मनाए जाने चाहिए, न कि इस बिल्डिंग में। हमने फेस्टिवल मनाने के लिए कुछ लकड़ियां जलाईं। लेकिन, बिल्डिंग में रहने वाले लोगों ने शिकायत करना शुरू कर दिया कि आग से परेशानी हो सकती है। वो सही कह रहे हैं, लेकिन त्योहार मनाते समय हम डरे हुए थे। असली मजा तो अपने होमटाउन में त्योहार मनाने में ही आता है।’
भारती और हर्ष ने लोहड़ी पर शेयर की फैमिली फोटो
मालूम हो कि भारती और हर्ष लिंबाचिया ने हाल ही लोहड़ी के मौके पर फैमिली फोटो भी शेयर की थी। इसमें वह और हर्ष नन्हे काजू को निहारते नजर आ रहे थे। गोला भी छोटे भाई को बड़े प्यार से निहारता दिखा। हालांकि, भारती ने इस बात का पूरा ख्याल रखा कि काजू का चेहरा फैंस को न दिखे। भारती और हर्ष अभी छोटे बेटे को प्यार से काजू ही कहकर बुलाते हैं और अभी उसके ऑफिशियल नाम का ऐलान नहीं किया है।
भारती को याद आ रहा बेबी बंप, शेयर की थीं ये तस्वीरें
वहीं, भारती ने हाल ही अपने मेटरनिटी शूट की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं और बताया था कि वह अपने बेबी बंप को कितना मिस कर रही हैं। साथ ही बताया था कि बेबी काजू रात के दो बजे सोता है। डॉक्टर ने अभी काजू को धूप दिखाने के लिए कहा है। भारती और हर्ष की बात करें, तो उन्होंने कुछ साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद 3 दिसंबर 2017 में शादी की थी। इसके बाद 3 अप्रैल 2022 को बेटे गोला के पैरेंट्स बने थे। भारती ने हाल ही ‘लाफ्टर शेफ्स 3’ में वापसी की है।















