दरअसल, भारती सिंह ने 19 दिसंबर को दूसरे बेटे काजू को जन्म दिया था। उसके बाद वह मैटरनिटी लीव पर चली गई थीं। उन्होंने अपने व्लॉग में ये जानकारी दी थी कि वह दो एपिसोड की शूटिंग नहीं कर पाएंगी क्योंकि फिर उसके बाद नए साल की छुट्टियां हो जाएंगी और आगे की शूटिंग 2026 में होगी। ऐसे में खबर थी कि उनकी जगह पर अर्जुन बिजलानी ने ली है और वह होस्ट के तौर पर शो में दिखाई दिए। मगर वह कॉमेडियन की जगह नहीं, बल्कि करण कुंद्रा की जगह पर आए हैं।
अर्जुन बिजलानी ने की ‘लाफ्टर शेफ्स 3’ में एंट्री
‘लाफ्टर शेफ्स 3’ के नए प्रोमो में तेजस्वी बताती हैं कि करण कुंद्रा का शूट है, इसलिए वह नहीं आए हैं। जिसके बाद अली पूछते हैं कि करण नहीं है तो तेजस्वी कैसे अकेले खाना बनाएगी। फिर कृष्णा बताते हैं कि उनकी जगह पर कोई आएगा। वह बाइक पर अर्जुन बिजलानी को लेकर अंदर आते हैं। उन्हें देख हर कोई खुश हो जाता है। एक्टर कहते हैं, ‘ ऐसा लग रहा है कि मेरी कलर्स में मेरी घर वापसी हो गई है। लोगों का प्यार भी बढ़ता चला जा रहा है।’ फिर इठलाते हुए तेजस्वी ने पूछा, ‘और ग्लैमर?’ तो अर्जुन बोले, ‘ग्लैमर तो कम होता जा रहा है।’ ये सुन एक्ट्रेस का चेहरा उतर जाता है।
अर्जुन बिजलानी की फीस पर अभिषेक ने कसा तंज
इसके बाद अली गोनी ने बताया कि किसी की गैस नहीं जल रही है तो अर्जुन ने हरपाल से कहा कि वह आए हैं और गैस बंद हो गई। तो अभिषेक ने तंज कसते हुए कहा- ‘अर्जुन भाई इतना पैसा ले जाते हो, गैस के सिलेंडर के भी पैसे नहीं बचे हमारे शो पर।’ इतना सुनते ही एक्टर ने उन्हें दौड़ा लिया, कहा- ‘तेरा शो? तेरा शो कबसे हो गया ये?’ और अंत में कृष्णा उन्हें पकड़ लेते हैं। जिसके बाद अर्जुन उनकी कुटाई करते हैं।














