अपने लग्जमबर्ग दौरे पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत और उसके पड़ोसी देशों के बीच मजबूत रिश्तों का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि भारत हमेशा अपने पड़ोसियों के साथ मुश्किल वक्त में खड़ा रहता है। एस जयशंकर ने भारत के पड़ोसी दोस्त मुल्क जैसे अफगानिस्तान और श्रीलंका का जिक्र करते हुए पाकिस्तान को एक अपवाद बता दिया। जयशंकर ने स्पष्ट किया कि ऐसा पाकिस्तान की नीतियों के कारण है।
पड़ोसी देश भारत के प्रति दिखा रहे भरोसा
एस जयशंकर ने श्रीलंका में चक्रवात, म्यांमार और अफगानिस्तान में भूकंप जैसी आपदाओं का भी जिक्र किया। ऐसे मुश्किल समय में भारत की प्रतिक्रिया के बारे में बताते हुए एस जयशंकर ने कहा कि जब हमारे पड़ोसी देशों में बड़ी समस्याएं आती हैं और उनके पास उनसे निपटने की क्षमता नहीं होती है तो वे स्वाभाविक रूप से उन देशों (भारत) की ओर देखते हैं, जिनके पास यह क्षमता होती है। हमारे क्षेत्र में यह विश्वास बढ़ रहा है कि इस मामले में जिस देश पर भरोसा किया जा सकता है, वह भारत है।
नहीं मिलेगा पाकिस्तान जैसा दूसरा देश, क्यों
भारतीय विदेश मंत्री ने आगे कहा कि हमारे लिए पाकिस्तान के साथ रिश्ता एक अपवाद है। मुझे आज के जमाने में कोई ऐसा देश दिखाओ जिसने असल में अपने पड़ोसी के खिलाफ उस तरह की नीतियां अपनाई हों जैसी पाकिस्तान ने अपनाई हैं। एस जयशंकर ने आगे भी पाकिस्तान के बारे में सच्चाई उजागर की। उन्होंने कहा…
पाकिस्तान की हकीकत 4 पॉइंट में
- पाकिस्तान भारत विरोधी आतंकी ग्रुप्स को खुला समर्थन देता है, जिन्हें उसकी जमीन पर आजादी से काम करने की इजाजत है।
- दशकों से आपके (पाकिस्तान) पास ये ट्रेनिंग कैंप थे, सीक्रेट ट्रेनिंग कैंप नहीं बल्कि पाकिस्तान के बड़े शहरों में ट्रेनिंग कैंप थे।
- वहां (पाकिस्तान) सरकार, सेना आतंकवाद को सपोर्ट करती है, और वे इसे नॉर्मल बनाने की कोशिश करते हैं जैसे कि यह उनका अधिकार हो।
- अब कोई इस (पाकिस्तान) पर विश्वास नहीं करता। यह एक बहुत ही कड़वी सच्चाई है, लेकिन हम इससे अनजान नहीं रह सकते।














