• Business
  • भारत के पाले में आ रहा अमेरिका का सबसे बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर, हमसे कई गुना ज्यादा है आपसी ट्रेड

    नई दिल्ली: भारत और ईयू के बीच मंगलवार को ट्रेड डील फाइनल होने की घोषणा की जा सकती है। ईयू भारत के साथ-साथ अमेरिका का भी सबसे बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर है। पिछले साल जनवरी से अक्तूबर के बीच अमेरिका और ईयू के बीच 883.3 अरब डॉलर का द्विपक्षीय व्यापार हुआ था जबकि भारत और ईयू


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 26, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: भारत और ईयू के बीच मंगलवार को ट्रेड डील फाइनल होने की घोषणा की जा सकती है। ईयू भारत के साथ-साथ अमेरिका का भी सबसे बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर है। पिछले साल जनवरी से अक्तूबर के बीच अमेरिका और ईयू के बीच 883.3 अरब डॉलर का द्विपक्षीय व्यापार हुआ था जबकि भारत और ईयू का द्विपक्षीय व्यापार 2024-25 में 136 अरब डॉलर का था। अमेरिका ने भारत पर 50% टैरिफ लगाया है जिससे भारत से अमेरिका को एक्सपोर्ट प्रभावित हुआ है। भारत और अमेरिका के बीच जनवरी-अक्तूबर में द्विपक्षीय व्यापार 126.4 अरब डॉलर का रहा था।

    US Census Bureau के मुताबिक ईयू के बाद अमेरिका का दूसरा बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर मेक्सिको रहा। जनवरी-अक्तूबर के बीच अमेरिका और मेक्सिको के बीच आपसी व्यापार 731.2 अरब डॉलर का रहा। इस दौरान कनाडा और अमेरिका ने एकदूसरे के यहां 606.7 अरब डॉलर का सामान भेजा। मेक्सिको और कनाडा अमेरिका के पड़ोसी देश हैं। इस लिस्ट में चीन तीसरे नंबर पर है। पिछले साल जनवरी-अक्तूबर की अवधि में अमेरिका और चीन के बीच 357.2 अरब डॉलर का ट्रेड हुआ।

    ट्रंप ने चीन को माना एशिया का बॉस? नई नीति में अमेरिका के सहयोगी देशों की घटाएंगे मदद, यूरोप को बड़ा झटका

    कौन-कौन हैं टॉप 10 में?

    इस दौरान ताइवान के साथ अमेरिका का आपसी ट्रेड 201.1 अरब डॉलर का रहा। जापान और अमेरिका के बीच पिछले साल जनवरी-अक्तूबर के दौरान कुल 190.7 अरब डॉलर के सामान का आवाजाही हुई। वियतनाम इस लिस्ट में सातवें नंबर पर है। वियतनाम और जापान के बीच इस दौरान 170.5 अरब डॉलर के सामान की आवाजाही हुई। फिर साउथ कोरिया का नंबर आता है। अमेरिका और साउथ कोरिया का आपसी ट्रेड पिछले साल के पहले 10 महीनों में 162.1 अरब डॉलर का रहा।

    यूरोप के छोटे से देश स्विट्जरलैंड के साथ अमेरिका का बाइलेटरल ट्रेड 154.3 अरब डॉलर का रहा। इस लिस्ट में दसवें नंबर पर ब्रिटेन है जो अमेरिका का दसवां बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर है। दोनों के बीच पिछले साल के पहले 10 महीनों में आपसी व्यापार 133.5 अरब डॉलर का रहा। इस लिस्ट में भारत 11वें नंबर पर है। अन्य देशों के साथ अमेरिका का आपसी व्यापार 977.2 अरब डॉलर का रहा।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।