सैन्य सहयोग के विस्तार पर चर्चा
भारत और ग्रीस डिफेंस डायलॉग में दोनों देशों के वरिष्ठ रक्षा प्रतिनिधियों की द्विपक्षीय रक्षा सहयोग के विस्तार की संभावनाओं को लेकर विस्तार और गहराई से चर्चा हुई है, जिससे दोनों देशों की सामरिक साझा जरूरतों का पता चलता है। इस बातचीत को लेकर अपने एक एक्स पोस्ट में HQ IDS ने कहा है कि बातचीत ‘द्विपक्षीय सैन्य सहयोग को और आगे विस्तार’ पर फोकस थी।
रक्षा संबंधों में नए युग की शुरुआत
HQ IDS ने अपने पोस्ट में आगे कहा है, ‘यह संपर्क भारत-ग्रीस रक्षा संबंधों में एक नए युग की शुरुआत करेगा, जिससे आपसी विश्वास बढ़ेगा और इससे क्षेत्रीय, वैश्विक सुरक्षा के प्रति एक साझा प्रतिबद्धता बनेगी।’ इस चर्चा का मुख्य फोकस व्यवस्थित तरीके से दोनों देशों की सेनाओं के बीच संचालानात्मक जुड़ाव बढ़ाने के लिए व्यावहारिक कदमों के माध्यम से सहयोग को मजबूत करने पर रहा।
मैरीटाइम सिक्टोरिटी डायलॉग भी
वहीं न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार इस चर्चा के दौरान दोनों देशों के मौजूदा सैन्य संपर्कों की भी समीक्षा की गई, ताकि यह आगे जारी भी रहे और नई संभावनाओं की दिशा में भी काम हो, जिसमें दोनों देश मिलकर आगे बढ़ सकते हैं। दरअसल, दोनों देशों के रक्षा संबंधों में हाल के दिनों में कुछ ज्यादा गति आई है। पिछले महीने ही एथेंस में भारत और ग्रीस के बीच पहला मैरीटाइम सिक्टोरिटी डायलॉग का आयोजन हुआ था। इस दौरान दोनों देश इस क्षेत्र में अगले दौर की बातचीत नई दिल्ली में आपसी सहमति से तय की गई तारीख पर करने के लिए राजी हुए थे।














