‘राहुल की विदेश यात्राएं संदिग्ध’
कांग्रेस नेता राहुल गांधी का विदेश दौरा पिछले साल दिसंबर में संसद सत्र से ही फिर चर्चा का विषय बना हुआ है। तब वह शीतकालीन सत्र के बीच में ही जर्मनी चले गए थे, जबकि उन्हें मालूम था कि केंद्र सरकार कई महत्वपूर्ण बिल लाने की तैयारी में है और जो कांग्रेस की राजनीति का विरोधी भी रहना वाला है। अब खबर आई है कि वह अचानक वियतनाम चले गए हैं तो बीजेपी ने उनपर बहुत ही जोरदार हमला कर दिया है और उनकी विदेश यात्राओं पर संदेह जताते हुए कांग्रेस से तीखे सवाल पूछे हैं।
‘भारत के खिलाफ बोलने का दावा’
बीजेपी सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने एक्स पर शेयर किए गए एक वीडियो में कहा है, ‘भारत के इतिहास में सर्वाधिक विदेश यात्राएं करने वाले नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अपनी विदेश यात्राओं में भारत के विरुद्ध विषवमन के लिए कुख्यात हो चुके हैं। मलेशिया, कोलंबिया और जर्मनी के बाद अब वे वियतनाम गए हैं…।’ उन्होंने यह आरोप भी लगाया है कि ‘पहले की तरह ही एक बार फिर उनकी विदेश यात्रा में भारत-विरोधी व्यक्तियों से भेंट और भारत-विरोधी बयानों का देश को निश्चित रूप से साक्षी बनना पड़ेगा।’
‘राहुल को विदेश में बुलाने वाले कौन?
इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी से सवाल किया है कि ‘राहुल गांधी, जिन्हें कांग्रेस शासित किसी राज्य का कोई मुख्यमंत्री भी किसी विश्वविद्यालय, विद्यालय या किसी प्रबुद्ध सभा तक में बुलाना आवश्यक नहीं समझता है, उन्हें विदेश में कौन से लोग हैं जो उनका बार-बार स्वागत करने के लिए और भारत के विरुद्ध हाहाकार मचाने के लिए निरंतर बुलाते रहते हैं? कांग्रेस पार्टी को इसका खुलासा करना चाहिए।’ एक दिन पहले ही उमर खालिद पर सहानुभूति जताने वाले सात अमेरिकी सांसदों में से एक के राहुल गांधी के साथ की तस्वीरें साझा कर बीजेपी ने उनपर निशाना साधा था, क्योंकि इसमें भारत-विरोधी बयानबाजी के लिए कुख्यात लोग भी मौजूद थे।















