• International
  • भारत से अबू धाबी और दुबई जाने में छूट जाएंगे पसीने, UAE की यात्रा में हवाई किराए में भारी उछाल क्यों आने वाला है?

    अबू धाबी: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद जाएद अचानक इस महीने करीब 3 घंटों के लिए भारत आए थे। इस दौरान दोनों देशों के बीच डिफेंस एग्रीमेंट और कारोबार को लेकर सौदा किया गया है। दोनों देशों ने आपसी कारोबार को बढ़ाकर 200 अरब डॉलर के पार ले जाने का लक्ष्य रखा


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 26, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    अबू धाबी: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद जाएद अचानक इस महीने करीब 3 घंटों के लिए भारत आए थे। इस दौरान दोनों देशों के बीच डिफेंस एग्रीमेंट और कारोबार को लेकर सौदा किया गया है। दोनों देशों ने आपसी कारोबार को बढ़ाकर 200 अरब डॉलर के पार ले जाने का लक्ष्य रखा है। लेकिन इस मजबूत होती दोस्ती के कुछ साइड इफेक्ट भी देखने को मिल रहे हैं। दरअसल, UAE और भारत के बीच यात्रियों की डिमांड तेजी से बढ़ने लगी है, जबकि पैसेंजर विमानों की संख्या कम है। इससे किराए में बढ़ोतरी होने लगी है। खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, UAE-भारत एयर कॉरिडोर पर सीटों की संख्या में कमी होने वाली है, जिससे हवाई किराए का लगातार इजाफा देखने को मिल सकता है।

    खलीज टाइम्स के मुताबिक, इसका असर लाखों यात्रियों पर होने की संभावना है। और दुनिया के सबसे व्यस्त इंटरनेशनल एविएशन मार्केट पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है। ऑक्सफोर्ड इकोनॉमिक्स कंपनी, टूरिज्म इकोनॉमिक्स के नए एनालिसिस के मुताबिक, अगले 10 सालों में दोनों देशों के बीच यात्रियों की संख्या में भारी इजाफा होने की संभावना है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर विमानों की संख्या में इजाफा नहीं होता है तो 2035 तक करीब 27 प्रतिशत से ज्यादा यात्रियों को टिकट नहीं मिल पाएगा। इसका मतलब होगा कि 2026 से 2035 के बीच कुल मिलाकर लगभग 5 करोड़ 45 लाख यात्रियों पर इसका असर होगा।

    भारत-UAE की यात्रा में परेशानी की आशंका
    खलीज टाइम्स के मुताबिक, दबाव पहले से ही दिखने लगा है। प्रमुख हवाई मार्गों पर लोड फैक्टर 80 प्रतिशत से ज्यादा हो गया है, जिससे बहुत कम खाली जगह बची है। टूरिज्म इकोनॉमिक्स का अनुमान है कि मौजूदा शेड्यूल के तहत, उपलब्ध सीटें 2026 तक पूरी तरह भर जाएंगी। अबू धाबी-इंडिया कॉरिडोर सबसे ज्यादा प्रभावित होने वालों मार्गों में से है, जिसमें अगले दशक में अनुमानित 13.2 मिलियन यात्रियों को जगह नहीं मिल पाएगी। खलीज टाइम्स ने बताया है कि भारत का एविएशन बूम इसके पीछे का मुख्य कारण है। भारत में हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है। 2010 के 24 प्रतिशत के मुकाबले 2025 में ये आंकड़ा बढ़कर 40 प्रतिशत पार चला गया है। जिससे भारत में करीब 30 करोड़ से ज्यादा आबादी अब विमानों में सफर करने लायक इनकम और पैसा रखते हैं।

    इसीलिए भारत में हवाई यात्रा की दर सालामा स्तर पर 7.2 प्रतिशत के हिसाब से बढ़ने का अनुमान है। जिससे हर साल 2.2 करोड़ नये यात्रियों की संख्या बढ़ेगी। हालांकि ये आंकड़ा एयरलाइन कंपनियों के लिए शानदार है और उनकी वित्तीय स्थिति मजबूत होगी, लेकिन यात्रियों को परेशानी का सामना करना होगा। उन्हें टिकट के लिए ज्यादा कीमत चुकानी होगी, उन्हें यात्रा के समय कम सुविधाएं मिलेंगी। पीक ट्रेवल टाइम में ये स्थिति और ज्यादा गंभीर होगी, जिससे भारत के मुख्य शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद जैसे शहरों से अबू धाबी और दुबई जाने के लिए ज्यादा किराया चुकाना होगा।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।