बीएनपी की ओर से शनिवार रात को सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में लिखा, ‘डॉक्टर एस जयशंकर, भारत सरकार और भारत के लोगों की ओर से संवेदना व्यक्त करने के लिए आपका धन्यवाद। हम आपके संदेश और सद्भावना की सराहना करते हैं।’ पार्टी ने एस जयशंकर और तारिक रहमान की तस्वीर भी शेयर की है। इसमें जयशंकर तारिक को संवेदना पत्र देते हुए दुख का इजहार कर रहे हैं।
जयशंकर की यात्रा अहम
जयशंकर की ढाका यात्रा और बीएनपी की ओर से आया मैसेज दोनों देशों के रिश्तों के लिहाज से अहम है। भारत और बांग्लादेश के रिश्ते अगस्त, 2024 से तनावपूर्ण चल रहे हैं। शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद ढाका में आई मोहम्मद यूनुस की सरकार का रुख भारत के लिए काफी सख्त रहा है।
अगस्त, 2024 में मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार के गठन के बाद किसी भारतीय मंत्री की यह पहली ढाका यात्रा थी। इस यात्रा ने दोनों देशों के बीच संबंधों में आई खटास को दूर करने की कोशिश की तरह देखा गया है। जयशंकर की ढाका यात्रा इसलिए भी अहम है क्योंकि बीएनपी को आगामी चुनाव में सबसे आगे माना जा रहा है।
खालिदा जिया की लंबी बीमारी के बाद 30 दिसंबर को मौत हो गई थी। तीन बार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री रह चुकीं खालिदा जिया को उनके पति पूर्व राष्ट्रपति जियाउर्रहमान की कब्र के बगल में राजकीय सम्मान के साथ दफनाया गया है। जयशंकर ने खालिदा जिया को याद करते हुए कहा है कि भारत उनके योगदान को अहमियत देता है।













