उससे पहले अब बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से निकाले जाने के बाद बांग्लादेश ने फैसला किया है कि वे टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत नहीं जाएंगे। साथ ही उन्होंने आईसीसी से रिक्वेस्ट की है कि उनके भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के मैच, भारत से बाहर करवाए जाएं। अब इस पूरे मामले पर बीसीसीआई का पहला रिएक्शन सामने आया है।
देवजीत सैकिया ने इस पूरे विवाद पर क्या कहा?
आपको बता दें कि बीते शुक्रवार को बीसीसीआई की मुंबई में एक मीटिंग हुई। ऐसे में बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया से जब पूछा गया कि बांग्लादेश भारत आने से मना कर रहा है और अपने मैच भारत से बाहर करने को कह रहा है। इस मामले पर देवजीत सैकिया ने पीटीआई से कहा, ‘यह मीटिंग सीओई के लिए और अन्य क्रिकेट से जु़ड़े मामलों के लिए थी। इसके बारे में बात करना हमारा डोमेन नहीं है।’
देवजीत सैकिया ने मीटिंग को लेकर किया ट्वीट
बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने मुंबई में हुई मीटिंग को लेकर ट्वीट भी किया है। उन्होंने मीटिंग की दो फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘आज मुंबई में बीसीसीआई के पदाधिकारियों की उपस्थिति में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के हेड वीवीएस लक्ष्मण के साथ एक उपयोगी बैठक हुई। वर्तमान गतिविधियों की समीक्षा की गई और भारत की क्रिकेट प्रतिभाओं को और मजबूत करने के उद्देश्य से सेंटर के भविष्य के मार्ग का रोडमैप बनाया गया।’ मीटिंग में बीसीसीआई प्रेजिडेंट मिथुन मन्हास, वाइस प्रेजिडेंट राजीव शुक्ला और जॉइंट सेकरेटरी प्रभतेज भाटिया भी मौजूद थे।














