नजम सेठी ने आगे कहा कि “पाकिस्तान कहता है कि हम ऐसा समझौता साइन नहीं कर सकते हैं। क्योंकि अगर हमारे पर कोई अटैक होता है, जिसे हम झेल नहीं सकते, तो फिर हमारे पास परमाणु हथियार के इस्तेमाल का अधिकार सुरक्षित रहता है। ये हमारे लिए अस्तित्व बचाने की समस्या बन जाती है। हमें किसी और से डर नहीं है, हमें सिर्फ भारत से डर लगता है।”
नजम सेठी ने बताई पाकिस्तान की हकीकत
इसके अलावा इसी कार्यक्रम में बोलते हुए नजम सेठी ने कहा कि “पाकिस्तान पर हमेशा से प्रेशर बनाया जाता रहा है। और पाकिस्तान पर हमेशा से प्रेशर आता रहा है। इस्लामिक देश इजरायल के खिलाफ पाकिस्तान को परमाणु बम की वजह से पैसे देते हैं और ये इल्जाम पहले भी पाकिस्तान पर लगते रहे हैं। लेकिन मुझे डर है कि डोनाल्ड ट्रंप एक बार से इस्तेमाल करने के बाद पाकिस्तान को फेंक देंगे।” आपको बता दें कि पाकिस्तान बार बार दावे कर रहा है कि कई इस्लामिक देशों के साथ वो सैन्य गठबंधन बनाने पर काम कर रहा है। वहीं, सऊदी अरब ने पिछले साल सितंबर में पाकिस्तान के साथ एक समझौता किया था, जिसमें एक देश पर हमला, दूसरे देश पर भी हमला माना जाएगा। इससे अलावा तुर्की और अजरबैजान भी पाकिस्तान के साथ रक्षा समझौते कर चुके हैं।
वहीं, भारत और पाकिस्तान के बीच जंग रूकवाने के डोनाल्ड ट्रंप के दावे पर बोलते हुए नजम सेठी ने कहा कि पाकिस्तान मानता है कि डोनाल्ड ट्रंप भारत को नहीं रोक पाएंगे। नजम सेठी ने डोनाल्ड ट्रंप को पूरी तरह से फेल करार दिया है, जबकि यही पाकिस्तानी पिछले 8-9 महीनों से लगातार डोनाल्ड ट्रंप की आरती उतार रहे थे। नजम सेठी ने कहा कि “डोनाल्ड ट्रंप बिल्कुल नाकाम साबित हुआ है और इनकी वजह से रिपब्लिकन पार्टी को अगले कई सालों तक सत्ता में नहीं आ पाएगी। डोनाल्ड ट्रंप को कहीं भी कामयाबी नहीं मिली है। ना रूस-यूक्रेन युद्ध में, ना भारत-पाकिस्तान संघर्ष में कामयाबी मिली है, ट्रंप इंडिया को टैरिफ लगाने के बाद भी कंट्रोल नहीं कर पा रहा है।”













