• International
  • भारत से संबंध हमने नहीं बिगाड़े, बांग्‍लादेश के विदेश सलाहकार का जहरीला बयान, हिंदुओं की सुरक्षा पर दिया उलटा जवाब

    ढाका: बांग्लादेश की मौहम्मद यूनुस सरकार में विदेश सलाहकार तौहीद हुसैन ने भारत के साथ संबंधों पर बात की है। उन्होंने ढाका स्थित भारतीय उच्चायोग से अपने राजनयिकों के परिवारों को वापस बुलाने के दिल्ली के फैसले पर एतराज जताया है। हुसैन ने कहा कि भारत की ओर से लिया गया यह फैसला समझ से


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 23, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    ढाका: बांग्लादेश की मौहम्मद यूनुस सरकार में विदेश सलाहकार तौहीद हुसैन ने भारत के साथ संबंधों पर बात की है। उन्होंने ढाका स्थित भारतीय उच्चायोग से अपने राजनयिकों के परिवारों को वापस बुलाने के दिल्ली के फैसले पर एतराज जताया है। हुसैन ने कहा कि भारत की ओर से लिया गया यह फैसला समझ से परे है। बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और पाकिस्तान से ढाका के रिश्तों पर भी हुसैन खुलकर बोले हैं। हुसैन का यह बयान ऐसे समय आया है, जब भारत और बांग्लादेश में रिश्ते तनाव के दौर से गुजर रहे हैं। खासतौर से मोहम्मद यूनुस के अगस्त, 2024 में बंग्लादेश की सत्ता में आने के बाद से दोनों मुल्कों के रिश्ते खराब हुए हैं।

    तौहीद हुसैन ने बीबीसी से बातचीत में कई मुद्दों पर बातचीत की है। इसमें खासतौर से भारत से रिश्ते पर उन्होंने अपनी राय रखी है। बीबीसी को दिए इंटरव्यू में हुसैन ने कहा कि हाल ही में भारत ने अपने राजनयिकों के परिवारों को ढाका से वापस बुलाया है। उन्होंने कहा कि इसका कोई सबूत नहीं है कि हम भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर पाए। ऐसे में दिल्ली का ये फैसला हमें अच्छा महसूस नहीं कराता है।

    भारत हमारे मामलों पर बयान ना दे

    बांग्लादेश में हालिया हफ्तों में हिंदुओं पर हमलों को लेकर भारत से आई तीखी प्रतिक्रिया पर हुसैन ने नाखुशी जताई है। हुसैन ने कहा, ‘हम भारत में अल्पसंख्यकों के खिलाफ कार्रवाइयों पर बयान नहीं देते हैं। उम्मीद करता हूं भारतीय अधिकारी भी यह नीति अपनाएं। हमारे नागरिकों के खिलाफ ज्यादती होगी तो हमारे पास उससे निपटने के लिए तंत्र हैं। भारत अपने अल्पसंख्यकों का ध्यान रखे तो ज्यादा अच्छा है। हम अपना काम खुद कर लेंगे।’

    भारत और बांग्लादेश के रिश्ते खराब दौर में होने पर तौहीद हुसैन ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि रिश्ते अपने सबसे निचले स्तर पर हैं या नहीं। मुझे लगता है कि बांग्लादेश और भारत के रिश्ते दोनों देशों के लिए अहम हैं और दोनों को इसके लिए कदम उठाने चाहिए।’ हसीना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, हमारी उम्मीद थी कि जब तक वे वहां हैं, वे ऐसे बयान देने से बचेंगी जो बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति से मेल नहीं खाते लेकिन ऐसा नहीं हुआ है।

    पाक‍िस्‍तान-बांग्‍लादेश का र‍िश्‍ता

    बांग्लादेश के पाकिस्तान के बढ़ते संबंधों को भी भारत से उसके रिश्ते में खटास की तरह देखा गया है। इस्लामाबाद-ढाका के संबंधों पर तौहीद हुसैन कहते हैं, ‘हमारी तरफ से भारत के साथ रिश्तों को नीचे ले जाने वाला कोई कदम नहीं उठाया गया। आप दिल्ली में मेरे समकक्षों से पूछ सकते हैं कि क्या हमारी ओर से कोई सख्त कदम उनके लिए उठाया गया। हमने ऐसा क्या किया, जिससे भारत से रिश्ते बिगड़ें।’

    हुसैन ने आगे कहा, ‘पाकिस्तान से रिश्ते को पिछले शासनकाल (शेख हसीना के समय) में जानबूझकर बिगाड़ा गया था। हमारे पाकिस्तान के साथ कुछ मुद्दे हैं, उन पर बात हो रही है लेकिन इसके साथ-साथ हमने उनसे सामान्य रिश्ता बनाने की कोशिश भी की है। किसी देश से बेहतर रिश्ते चाहने में गलत क्या है। हम एक पड़ोसी देश के नाते उनसे सामान्य रिश्ता चाहते हैं। वैसे ही जैसे बाकी देशों से हम अच्छे रिश्ते चाहते हैं।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।