• International
  • भारत से 15 दिन भी लड़ नहीं सकता पाकिस्तान, भागना होगा अमेरिका, पाकिस्तानी एक्‍सपर्ट ने खोली अपनों की पोल

    इस्लामाबाद: भारत से पिछले साल जंग लड़ने वाला पाकिस्तान, पाकिस्तान की सेना और पाकिस्तान की सरकार भले ही सौ फर्जी दावे कर रही हो, लेकिन असलियत तो जुबान पर बार बार आती रहती है। अब पाकिस्तान के एक पत्रकार ने पाकिस्तान के पूर्व सैन्य प्रमुख असफाक परवेज कियानी को लेकर एक बड़ा दावा किया है।


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 5, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    इस्लामाबाद: भारत से पिछले साल जंग लड़ने वाला पाकिस्तान, पाकिस्तान की सेना और पाकिस्तान की सरकार भले ही सौ फर्जी दावे कर रही हो, लेकिन असलियत तो जुबान पर बार बार आती रहती है। अब पाकिस्तान के एक पत्रकार ने पाकिस्तान के पूर्व सैन्य प्रमुख असफाक परवेज कियानी को लेकर एक बड़ा दावा किया है। पाकिस्तान के पत्रकार हैदर मेहदी ने कहा है कि ‘जनरल कियानी ने मुझसे कहा था कि भारत से जंग में हम 15 दिन भी नहीं टिक सकते।’ ये बात उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व सैन्य अधिकारी आदिल रजा से बात करते हुए कही है। आपको बता दें कि पिछले साल मई महीने में हुए संघर्ष के दौरान भारत ने पाकिस्तान के 11 एयरबेस तबाह कर दिए थे। अमेरिकी रिपोर्ट्स में कहा गया है कि भारतीय हमले में पाकिस्तान एयरफोर्स ने अपनी 20 प्रतिशत संपत्ति गंवा दी थी।

    भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद 6-7 मई की रात पाकिस्तान और पीओके में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए थे। इस दौरान भारत सरकार का मानना है कि 100 से ज्यादा आतंकवादियों की मौत हुई थी। भारत ने इस हमले को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया था। भारत के हमले के बाद पाकिस्तान ने फिर उकसावे वाली कार्रवाई की थी और भारत के सैन्य और नागरिक ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की थी, जिसे भारत ने नाकाम कर दिया था।

    जनरल कियानी को लेकर पाकिस्तानी पत्रकार का दावा
    आपको बता दें कि अशफाक परवेज कियानी पाकिस्तान सेना के एक रिटायर्ड चार-सितारा जनरल हैं। उन्होंने पाकिस्तान में आठवें सेना प्रमुख के रूप में काम किया था। उन्हें 29 नवंबर 2007 को परवेज मुशर्रफ के मिलिट्री सेवा से रिटायर होने के बाद नियुक्त किया गया था और वे 29 नवंबर 2013 तक इस पद पर रहे। जनरल कियानी के समय में ही अमेरिका ने पाकिस्तान में ओसामा बिन लादेन को पकड़ा था। इसलिए जनरल कियानी की पाकिस्तान में काफी आलोचना की जाती है। कहा जाता है कि जनरल कियानी ने ही ओसामा बिन लादेन के बारे में अमेरिका को जानकारी दी थी और बदले में उन्हें इतने डॉलर मिले थे कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में एक समुद्री बीच खरीद लिया था। जनरल कियानी आज भी ऑस्ट्रेलिया में ही रहते हैं।

    वहीं, पाकिस्तानी पत्रकार हैदर मेहदी ने आदिल रजा से बात करते हुए खुलासा किया कि “भारत से तीन या चार दिनों का जंग छोड़िए.. इसका जवाब आज से तीन-चार साल पहले जनरल कियानी ने मुझे दिया था। उस वक्त हमारे हालात काफी अच्छे थे।” उन्होंने दावा किया कि “जनरल कियानी ने मुझसे कहा कि हैदर भाई, हम भारत से युद्ध किसी भी हाल में 15 दिन से ज्यादा नहीं लड़ सकते हैं। ज्यादा से ज्यादा 15 दिन। और इस दौरान भी, हम सिर्फ उन्हें ज्यादा से ज्यादा रोककर रख सकते हैं और बहुत ही ज्यादा खींच लिया तो 20 दिन। और हमने ऐसा डॉक्ट्रिन तैयार किया हुआ है कि 15 दिन युद्ध में उन्हें रोककर भागें जाएं अमेरिका के पास। उनके पैर पड़ें। रूस के पैर पड़ें। फिर हम उनसे कहें कि जंग बंद करवा दो।” इसपर आदिल रजा कहते हैं कि जैसा अभी हुआ है कि हमने डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल पीस प्राइज के लिए नॉमिनेट किया है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।