सैफुल्ला कसूरी ने दावा किया कि वह एक डेढ़ महीने पर एक मजलिस में था जिसमें हाफिज सईद भी मौजूद था। इस बैठक के दौरान एक पाकिस्तानी ने हाफिज सईद से सवाल किया कि भारत लगतार पाकिस्तान पर हमले की धमकी दे रहा है और इस खतरे को कैसे देखा जाना चाहिए। सैफुल्ला कसूरी ने बताया कि हाफिज सईद ने इसका जवाब दिया और कहा, ‘हमें भारत की खाली धमकी से डरने की जरूरत नहीं है। हिंदुस्तान को 6 महीने पहले अल्लाह ने ऐसा गहरा जख्म दिया है कि वह अगले 50 साल तक दोबारा हम पर हमला करने की जुर्रत नहीं करेगा।’
कश्मीर से पीछे नहीं हटेंगे: सैफुल्ला कसूरी
बता दें कि पाकिस्तान का दावा है कि हाफिज सईद पाकिस्तान की जेल में है लेकिन सैफुल्ला कसूरी के इस खुलासे से साफ है कि लश्कर सरगना खुलेआम जलसे कर रहा है। हाफिज सईद को संयुक्त राष्ट्र ने आतंकी घोषित कर रखा है। हाल ही में लश्कर के कमांडरों ने पाकिस्तान में बैठक की है और ऑपरेशन सिंदूर के बाद की रणनीति बनाई है। पाकिस्तान के फील्ड मार्शल असीम मुनीर एक बार फिर से कश्मीर पर जेहादी हिंसा को भड़काना चाहते हैं और इसमें लश्कर उनकी पूरी मदद कर सकता है।
सैफुल्ला कसूरी ने कहा, ‘भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में केवल आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर बड़ी गलती की है। कसूरी ने कहा कि हमारे अपने भी सुन लें और बाहरी भी सुन लें। दोस्त भी सुन लें और दुश्मन भी सुन लें। जिन्होंने हमारे ऊपर पाबंदियां लगाई हैं, वे भी सुन लें। जो लोग हमारे चेहरों को आतंकी बता रहे हैं, वे भी सुन लें। पूरी दुनिया सुन ले। दुनिया इधर से उधर हो सकती है लेकिन मैं हजारों लोगों के सामने ऐलान करता हूं कि कश्मीर के लोगों की मदद से हम पीछे नहीं हटेंगे।’ कसूरी ने दावा किया, ‘भारत ने कश्मीर, अमृतसर, होशियापुर, गुरदासपुर, जूनागढ़, मुनावदार, हैदराबाद, दक्कन, बंगाल पर कब्जा किया है जहां पर मुस्लिम बहुमत में हैं। ये पाकिस्तान का इलाका है। इसे पाकिस्तान से लिया गया है। हम इसे संयुक्त राष्ट्र ले जाएंगे।’













