• International
  • भारत 50 साल तक हमले की जुर्रत नहीं करेगा… ऑपरेशन सिंदूर 2.0 पर बोला हाफिज सईद, खुलासा

    इस्‍लामाबाद: जम्‍मू कश्‍मीर में सक्रिय आतंकवादी संगठन लश्‍कर-ए-तैयबा के संस्‍थापक हाफिज सईद ने एक बार फिर से पाकिस्‍तान से भारत के खिलाफ जहर उगला है। भारत के ऑपरेशन सिंदूर के जारी रहने के ऐलान पर हाफिज सईद ने कहा कि भारत केवल खाली धमकी दे रहा है। भारत से डरने की जरूरत नहीं है। भारत


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 31, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    इस्‍लामाबाद: जम्‍मू कश्‍मीर में सक्रिय आतंकवादी संगठन लश्‍कर-ए-तैयबा के संस्‍थापक हाफिज सईद ने एक बार फिर से पाकिस्‍तान से भारत के खिलाफ जहर उगला है। भारत के ऑपरेशन सिंदूर के जारी रहने के ऐलान पर हाफिज सईद ने कहा कि भारत केवल खाली धमकी दे रहा है। भारत से डरने की जरूरत नहीं है। भारत अगले 50 साल तक हमले का अब साहस नहीं कर पाएगा। पहलगाम हमले के मास्‍टरमाइंड और आतंकी संगठन लश्‍कर-ए- तैयबा के डेप्‍युटी चीफ सैफुल्‍ला कसूरी का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। सैफुल्‍ला कसूरी ने इस वीडियो में भारत के खिलाफ जहर उगला और हाफ‍िज सईद के हवाले से यह दावा किया है।

    सैफुल्‍ला कसूरी ने दावा किया कि वह एक डेढ़ महीने पर एक मजलिस में था जिसमें हाफ‍िज सईद भी मौजूद था। इस बैठक के दौरान एक पाकिस्‍तानी ने हाफिज सईद से सवाल किया कि भारत लगतार पाकिस्‍तान पर हमले की धमकी दे रहा है और इस खतरे को कैसे देखा जाना चाहिए। सैफुल्‍ला कसूरी ने बताया कि हाफिज सईद ने इसका जवाब दिया और कहा, ‘हमें भारत की खाली धमकी से डरने की जरूरत नहीं है। हिंदुस्‍तान को 6 महीने पहले अल्‍लाह ने ऐसा गहरा जख्‍म दिया है कि वह अगले 50 साल तक दोबारा हम पर हमला करने की जुर्रत नहीं करेगा।’

    कश्‍मीर से पीछे नहीं हटेंगे: सैफुल्‍ला कसूरी

    बता दें कि पाकिस्‍तान का दावा है कि हाफिज सईद पाकिस्‍तान की जेल में है लेकिन सैफुल्‍ला कसूरी के इस खुलासे से साफ है कि लश्‍कर सरगना खुलेआम जलसे कर रहा है। हाफिज सईद को संयुक्‍त राष्‍ट्र ने आतंकी घोषित कर रखा है। हाल ही में लश्‍कर के कमांडरों ने पाकिस्‍तान में बैठक की है और ऑपरेशन सिंदूर के बाद की रणनीति बनाई है। पाकिस्‍तान के फील्‍ड मार्शल असीम मुनीर एक बार फिर से कश्‍मीर पर जेहादी हिंसा को भड़काना चाहते हैं और इसमें लश्‍कर उनकी पूरी मदद कर सकता है।

    सैफुल्‍ला कसूरी ने कहा, ‘भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में केवल आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर बड़ी गलती की है। कसूरी ने कहा कि हमारे अपने भी सुन लें और बाहरी भी सुन लें। दोस्‍त भी सुन लें और दुश्‍मन भी सुन लें। जिन्‍होंने हमारे ऊपर पाबंदियां लगाई हैं, वे भी सुन लें। जो लोग हमारे चेहरों को आतंकी बता रहे हैं, वे भी सुन लें। पूरी दुनिया सुन ले। दुनिया इधर से उधर हो सकती है लेकिन मैं हजारों लोगों के सामने ऐलान करता हूं कि कश्‍मीर के लोगों की मदद से हम पीछे नहीं हटेंगे।’ कसूरी ने दावा किया, ‘भारत ने कश्‍मीर, अमृतसर, होशियापुर, गुरदासपुर, जूनागढ़, मुनावदार, हैदराबाद, दक्‍कन, बंगाल पर कब्‍जा किया है जहां पर मुस्लिम बहुमत में हैं। ये पाकिस्‍तान का इलाका है। इसे पाकिस्‍तान से लिया गया है। हम इसे संयुक्‍त राष्‍ट्र ले जाएंगे।’

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।