‘भूत बंगला’ के मेकर्स ने 7 जनवरी को ऐलान किया, ‘बंगले से एक खबर आई है। दरवाजे 15 मई 2026 को खुलने वाले हैं। सिनेमाघरों में मिलेंगे।’ फिल्म को बालाजी मोशन पिक्चर्स, केप ऑफ गुड फिल्म्स, शोभा कपूर और एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है।
‘भूत बंगला’ की रिलीज डेट का ऐलान
‘भूत बंगला’ फिल्म की कास्ट
इसमें अक्षय के अलावा मनोज जोशी, मनु मेनन और विंदू दारा सिंह, मिथुन चक्रवर्ती, तब्बू, वामिका गब्बी, परेश रावल, शहनाज गिल का कैमियो (आइटम नंबर), जेमी लिवर, मिथिला पालकर, राजपाल यादव सहित कई सितारे नजर आएंगे।
अक्षय की अपकमिंग मूवीज
इस फिल्म के अलावा अक्षय के पास ‘वेलकम टू द जंगल’ और ‘हैवान’ जैसी फिल्में हैं। ‘हैवान’ की रिलीज डेट का अभी ऐलान नहीं हुआ है। पर ‘भूत बंगला’ और ‘वेलकम टू द जंगल’ इसी साल रिलीज होंगी। अक्षय को पिछली बार ‘जॉली एलएलबी 3’ में देखा गया था।
अक्षय का TV पर कमबैक
अक्षय 2026 में टीवी पर कमबैक करने वाले हैं। उनके शो का नाम ‘इंडियाज व्हील ऑफ फॉर्च्यून’ है। वो इस शो को होस्ट करेंगे। इसे आप सोनी टीवी पर देख सकेंगे। मेकर्स ने कुछ दिन पहले इसकी झलक शेयर की थी।














