• Entertainment
  • ‘भूत बंगला’ रिलीज डेट: 5 महीने बाद खुलेगा अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की फिल्म का दरवाजा

    अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की जोड़ी एक बार फिर थिएटर्स में धमाल करने वाली है। इनकी फिल्म का नाम ‘भूत बंगला’ है, जिसकी रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है। ये फिल्म मई महीने में रिलीज होगी। इससे पहले अक्षय और प्रियदर्शन ‘हेराफेरी’, ‘गरम मसाला’, ‘भागम भाग’, ‘भूल भुलैया’, ‘दे दना दन’ और ‘खट्टा


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 7, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की जोड़ी एक बार फिर थिएटर्स में धमाल करने वाली है। इनकी फिल्म का नाम ‘भूत बंगला’ है, जिसकी रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है। ये फिल्म मई महीने में रिलीज होगी। इससे पहले अक्षय और प्रियदर्शन ‘हेराफेरी’, ‘गरम मसाला’, ‘भागम भाग’, ‘भूल भुलैया’, ‘दे दना दन’ और ‘खट्टा मीठा’ में साथ काम कर चुके हैं।

    ‘भूत बंगला’ के मेकर्स ने 7 जनवरी को ऐलान किया, ‘बंगले से एक खबर आई है। दरवाजे 15 मई 2026 को खुलने वाले हैं। सिनेमाघरों में मिलेंगे।’ फिल्म को बालाजी मोशन पिक्चर्स, केप ऑफ गुड फिल्म्स, शोभा कपूर और एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है।

    ‘भूत बंगला’ की रिलीज डेट का ऐलान

    ‘भूत बंगला’ फिल्म की कास्ट

    इसमें अक्षय के अलावा मनोज जोशी, मनु मेनन और विंदू दारा सिंह, मिथुन चक्रवर्ती, तब्बू, वामिका गब्बी, परेश रावल, शहनाज गिल का कैमियो (आइटम नंबर), जेमी लिवर, मिथिला पालकर, राजपाल यादव सहित कई सितारे नजर आएंगे।

    अक्षय की अपकमिंग मूवीज

    इस फिल्म के अलावा अक्षय के पास ‘वेलकम टू द जंगल’ और ‘हैवान’ जैसी फिल्में हैं। ‘हैवान’ की रिलीज डेट का अभी ऐलान नहीं हुआ है। पर ‘भूत बंगला’ और ‘वेलकम टू द जंगल’ इसी साल रिलीज होंगी। अक्षय को पिछली बार ‘जॉली एलएलबी 3’ में देखा गया था।

    अक्षय का TV पर कमबैक

    अक्षय 2026 में टीवी पर कमबैक करने वाले हैं। उनके शो का नाम ‘इंडियाज व्हील ऑफ फॉर्च्यून’ है। वो इस शो को होस्ट करेंगे। इसे आप सोनी टीवी पर देख सकेंगे। मेकर्स ने कुछ दिन पहले इसकी झलक शेयर की थी।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।