मामले से जुड़े दो सूत्रों ने बताया है कि वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को रेड के दौरान अमेरिकी सेना ने उनके बेडरूम से घसीटकर निकाला, जिसके बाद उन्हें हिरासत में लिया गया। दोनों को रात में उस समय पकड़ा गया, जब वे सो रहे थे। ट्रंप प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि अमेरिकी सेना की डेल्टा फोर्स ने इसे अंजाम दिया, जिसमें कोई अमेरिकी सैनिक हताहत नहीं हुआ।
कैसे हुआ ऑपरेशन
इस ऑपरेशन को अमेरिकी सेना की डेल्टा फोर्स और एफबीआई एजेंटों ने मिलकर किया। यह ऑपरेशन 30 मिनट से भी कम समय में पूरा हो गया।
वेनेजुएला की सत्तारूढ़ पार्टी के एक नेता नहम फर्नांडीज ने बताया कि मादुरो और उनकी पत्नी को सैन्य परिसर के अंदर उनके आवास से पकड़ा गया था। यह वही जगह है, जहां वे रहते थे और यह एक बहुत सुरक्षित इलाका है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मादुरो को एक किले से निकाला गया है। ट्रंप ने यह भी बताया कि मादुरो और उनकी पत्नी एक अमेरिकी युद्धपोत पर हैं। वे सोमवार को न्यूयॉर्क पहुंचेंगे, जहां उन पर मुकदमा चलेगा। अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पाम बोंडी ने कहा कि मादुरो और फ्लोरेस पर न्यूयॉर्क में आरोप तय किए गए हैं। उन पर ड्रग्स तस्करी से जुड़े आरोप लगाए गए हैं।
वेनेजुएला-अमेरिका तनाव
मादुरो की गिरफ्तारी वेनेजुएला पर अमेरिका के बढ़ते दबाव का नतीजा है। पिछले कुछ महीनों से अमेरिका ने वेनेजुएला के खिलाफ नौसैनिक तैनाती और कथित नशीले पदार्थों की तस्करी के रास्तों पर हमले किए हैं। पिछले हफ्ते लही सीआईए ने एक ड्रोन हमले में वेनेजुएला के एक डॉकिंग साइट को निशाना बनाया था, जो कार्टेल से जुड़ा हुआ था।














