दरअसल, मादुरो की गिरफ्तारी के कुछ ही घंटों के अंदर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में मादुरो को हथकड़ी लगाए और आंखों पर पट्टी बांधे दिखाया गया था। तस्वीर में वेनेजुएला के राष्ट्रपति ने ग्रे कलर का नाइकी कंपनी का टेक फ्लीस (Nike Tech Fleece) ट्रैक सूट पहना हुआ था। सोशल मीडिया पर यह ट्रैक सूट वायरल हो गया। ऐसे में एक गंभीर भू-राजनीतिक घटना फैशन की चर्चा का विषय बन गई।
₹1530000000000000 का खजाना अमेरिका के हाथ लगा! वेनेजुएला पर कंट्रोल से ट्रंप ने कैसे बदला नक्शा
वायरल हुई फोटो
मादुरो की वायरल तस्वीर ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी। यह तस्वीर तेजी से फैली और इस पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आईं। कुछ लोगों ने मजाक में कहा कि यह हैलोवीन कॉस्ट्यूम जैसा लग रहा है। वहीं, कुछ लोगों ने बताया कि नाइकी टेक फ्लीस के लिए गूगल सर्च में अचानक बढ़ोतरी हुई है।
कितनी है इसकी कीमत?
नाइकी के इस हुडी ट्रैक सूट को खरीदने के लिए लोगों में होड़ मच गई। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने बताया कि कई प्लेटफॉर्म से यह ड्रेस आउट ऑफ स्टॉक हो गई है। हालांकि नाइकी समेत कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर यह ट्रैक सूट अभी भी मौजूद है। नाइकी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जैकेट की कीमत 140 डॉलर (करीब 12600 रुपये) और पैंट की कीमत 120 डॉलर (करीब 10800 रुपये) है।
इसके अलावा ई-बे समेत और भी कई ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर यह ट्रैक सूट बिक्री के लिए मौजूद है। हालांकि अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर इसकी कीमत अलग-अलग है। भारत में नाइकी की वेबसाइट पर इसकी कीमत 5697 रुपये है। इस हुडी ट्रैक सूट के बारे में बताया गया है कि यह प्रोडक्ट कम से कम 50% टिकाऊ सामग्री से बना है, जिसमें रीसाइकल्ड पॉलिएस्टर और ऑर्गेनिक कॉटन फाइबर का इस्तेमाल किया गया है।
बाकी चीजों का दाम क्या
ट्रैक सूट के अलावा मादुरो फोटो में खास स्लीप मास्क और ईयर प्रोटेक्टर में भी नजर आ रहे हैं। मादुरो ने 6 डॉलर (करीब 540 रुपये) का Wanme स्लीप मास्क और 11 डॉलर (करीब 990 रुपये) का Flintronic एंटी-नॉइज ईयर प्रोटेक्टर भी पहना हुआ था।












