• Business
  • मादुरो के इस ट्रैक सूट ने मचाया गदर, खरीदने की मची होड़, जानें कितनी है कीमत

    नई दिल्ली: वेनेजुएला पर अमेरिका ने हमला कर वहां के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को गिरफ्तार कर लिया है। अमेरिका के इस कदम ने दुनियाभर में हलचल मचा दी है। काफी देश अमेरिका के इस कदम की आलोचना कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ गिरफ्तारी के समय निकोलस मादुरो ने जो


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 5, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: वेनेजुएला पर अमेरिका ने हमला कर वहां के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को गिरफ्तार कर लिया है। अमेरिका के इस कदम ने दुनियाभर में हलचल मचा दी है। काफी देश अमेरिका के इस कदम की आलोचना कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ गिरफ्तारी के समय निकोलस मादुरो ने जो हुडी ट्रैक सूट पहना था, उसने दुनियाभर के बाजार में गदर मचा दिया है।

    दरअसल, मादुरो की गिरफ्तारी के कुछ ही घंटों के अंदर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में मादुरो को हथकड़ी लगाए और आंखों पर पट्टी बांधे दिखाया गया था। तस्वीर में वेनेजुएला के राष्ट्रपति ने ग्रे कलर का नाइकी कंपनी का टेक फ्लीस (Nike Tech Fleece) ट्रैक सूट पहना हुआ था। सोशल मीडिया पर यह ट्रैक सूट वायरल हो गया। ऐसे में एक गंभीर भू-राजनीतिक घटना फैशन की चर्चा का विषय बन गई।
    ₹1530000000000000 का खजाना अमेरिका के हाथ लगा! वेनेजुएला पर कंट्रोल से ट्रंप ने कैसे बदला नक्शा

    वायरल हुई फोटो

    मादुरो की वायरल तस्वीर ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी। यह तस्वीर तेजी से फैली और इस पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आईं। कुछ लोगों ने मजाक में कहा कि यह हैलोवीन कॉस्ट्यूम जैसा लग रहा है। वहीं, कुछ लोगों ने बताया कि नाइकी टेक फ्लीस के लिए गूगल सर्च में अचानक बढ़ोतरी हुई है।

    कितनी है इसकी कीमत?

    नाइकी के इस हुडी ट्रैक सूट को खरीदने के लिए लोगों में होड़ मच गई। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने बताया कि कई प्लेटफॉर्म से यह ड्रेस आउट ऑफ स्टॉक हो गई है। हालांकि नाइकी समेत कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर यह ट्रैक सूट अभी भी मौजूद है। नाइकी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जैकेट की कीमत 140 डॉलर (करीब 12600 रुपये) और पैंट की कीमत 120 डॉलर (करीब 10800 रुपये) है।

    इसके अलावा ई-बे समेत और भी कई ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर यह ट्रैक सूट बिक्री के लिए मौजूद है। हालांकि अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर इसकी कीमत अलग-अलग है। भारत में नाइकी की वेबसाइट पर इसकी कीमत 5697 रुपये है। इस हुडी ट्रैक सूट के बारे में बताया गया है कि यह प्रोडक्ट कम से कम 50% टिकाऊ सामग्री से बना है, जिसमें रीसाइकल्ड पॉलिएस्टर और ऑर्गेनिक कॉटन फाइबर का इस्तेमाल किया गया है।

    बाकी चीजों का दाम क्या

    ट्रैक सूट के अलावा मादुरो फोटो में खास स्लीप मास्क और ईयर प्रोटेक्टर में भी नजर आ रहे हैं। मादुरो ने 6 डॉलर (करीब 540 रुपये) का Wanme स्लीप मास्क और 11 डॉलर (करीब 990 रुपये) का Flintronic एंटी-नॉइज ईयर प्रोटेक्टर भी पहना हुआ था।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।