अमेरिका ने वेनेजुएला के गृहमंत्री को धमकाया
अमेरिका ने आरोप लगाया है कि डियोसडाडो कैबेलो वेनेजुएला में व्यापक मानवाधिकारों के उल्लंघन के आरोपी सुरक्षा बलों को नियंत्रित करते हैं। अमेरिकी अधिकारियों को चिंता है कि कैबेलो दमन के अपने रिकॉर्ड और रोड्रिग्ज के साथ प्रतिद्वंद्विता के कारण वेनेजुएला में गड़बड़ी पैदा कर सकते हैं। इससे अमेरिका की वेनेजुएला की वर्तमान सरकार तालमेल बनाने के प्रयासों को झटका लग सकता है। इस कारण अमेरिका ने मध्यस्थों के जरिए कैबेलो को बताया है कि अगर वह आदेश को नहीं मानते हैं, तो उन्हें मादुरो जैसा हश्र झेलना पड़ सकता है।
अमेरिका को किस बात का है डर
हालांकि, अमेरिका को यह भी डर है कि कैबेलो को हटाना जोखिम भरा हो सकता है। यह घटना वेनेजुएलन सरकार समर्थक मोटरसाइकिल समूहों, जिन्हें कलेक्टिवोस के नाम से जाना जाता है, को सड़कों पर उतरने के लिए प्रेरित किया जा सकता है। इससे वेनेजुएला में अराजकता फैल सकती है जिसे अमेरिका हर हाल में टालना चाहता है। हालांकि, उनकी प्रतिक्रिया इस बात पर निर्भर कर सकती है कि वेनेजुएला के वर्तमान हालात कैसे हैं।
वेनेजुएला के रक्षा मंत्री भी टारगेट
अमेरिका के संभावित लक्ष्यों की सूची में वेनेजुएला के रक्षा मंत्री व्लादिमीर पैड्रिनो का नाम भी शामिल है। उन पर भी कैबेलो की तरह ही अमेरिकी ड्रग तस्करी का आरोप है। अमेरिका ने व्लादिमीर पैड्रिनो के सिर पर भी लाखों का इनाम रखा है। अमेरिकी न्याय विभाग का कहना है कि यह अब भी अभियान में शामिल है और हमने अभी तक यह काम पूरा नहीं किया है। अमेरिकी अधिकारी पैड्रिनो के सहयोग को सशस्त्र बलों पर उनकी कमान के कारण सत्ता के खालीपन से बचने के लिए महत्वपूर्ण मानते हैं।














