मालूम हो कि माधुरी दीक्षित ने करियर के पीक पर डॉ. श्रीराम नेने से शादी की थी, और फिर अमेरिका के डेनवर शहर में शिफ्ट हो गई थीं। वहीं पर माधुरी ने दोनों बेटों को जन्म दिया और अपने करियर से दूरी बना ली। हालांकि, कुछ साल पहले वह हमेशा के लिए इंडिया वापस लौट आईं। माधुरी जहां अभी भी एक्टिंग में एक्टिव हैं, वहीं बेटों की एक्टिंग या फिल्मों में कोई दिलचस्पी नहीं है। माधुरी ने बताया कि अरिन और रयान दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री में आने के इच्छुक नहीं हैं। माधुरी ने बताया कि उनके बच्चे बॉलीवुड को किस नजरिए से देखते हैं और उन्होंने चकाचौंध से दूर रहने का रास्ता क्यों चुना है।
माधुरी दीक्षित का बड़ा बेटा Apple संग कर रहा काम, नॉइज कैंसिलेशन प्रोजेक्ट में बिजी
माधुरी दीक्षित इस वक्त सीरीज ‘मिसेज देशपांडे’ को लेकर चर्चा में हैं, जो ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। उन्होंने ‘मिड डे’ से बातचीत में बड़े बेटे अरिन के बारे में बताया, ‘बड़े बेटे को फिल्मों में आने का थोड़ा-बहुत ख्याल तो था, लेकिन मुझे लगता है कि उनका असली जुनून म्यूजिक है। इसलिए, वह अपना म्यूजिक खुद प्रोड्यूस करते हैं और बाकी सब कुछ खुद ही करते हैं। स्कूल में भी उन्होंने म्यूजिंक को माइनर सब्जेक्ट और कंप्यूटर इंजीनियरिंग को मुख्य विषय के रूप में चुना था।’ माधुरी ने बताया कि बेटा अरिन अब ग्रेजुएट हो चुका है और ऐपल के साथ काम कर रहा है। माधुरी ने बताया कि अरिन फिलहाल नॉइज कैंसिलेशन प्रोग्राम पर काम कर रहा है।
छोटे बेटे को साइंस एंड टेक्नॉलजी में दिलचस्पी
वहीं, माधुरी के छोटे बेटे रयान की भी फिल्मों में बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं है। वह साइंस एंड टेक्नॉलजी के फील्ड में है। माधुरी बोलीं, ‘छोटा बेटा यूएससी कॉलेज में पढ़ रहा है। वह साइंस एंड टेक्नॉलजी में दिलचस्पी रखता है। वह वाकई टैलेंटेड है।’
क्या बच्चों को जानबूझकर लाइमलाइट से दूर रखा? यह बोलीं माधुरी
जब माधुरी से पूछा गया कि क्या उन्होंने जानबूझकर अपने बच्चों को फिल्म इंडस्ट्री से दूर रखा, तो उन्होंने कहा कि यह फैसला उनके बच्चों का था। वह बोलीं, ‘मैंने उन्हें दूर नहीं रखा। जब वे मेरे साथ आना चाहते थे, तब मैं उन्हें ले गई, और अगर वो नहीं आना चाहते थे, तो मैंने उसका सम्मान किया।’ माधुरी से फिर पूछा गया कि उनके बच्चे फिल्मी दुनिया को किस नजरिए से देखते हैं, तो वह बोलीं, ‘मेरे बच्चे अलग हैं। मेरा छोटा बेटा इस पूरे सर्कस में दिलचस्पी नहीं रखता, बल्कि इससे दूर ही रहता है। आजकल तो कहीं भी बाहर निकलना एक सर्कस ही है। बड़ा बेटा ज्यादा बेफिक्र और खुला मिजाज का है। दोनों ही कभी इस इंडस्ट्री से जुड़े नहीं रहे।’














